दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

डायरेक्टर शंकर की बेटी के वेडिंग फंक्शन में राम चरण और जाह्नवी कपूर समेत पहुंचे ये साउथ और बॉलीवुड स्टार्स - Shankar Daughter Wedding - SHANKAR DAUGHTER WEDDING

Director Shankar's Daughter Wedding : दिग्गज डायरेक्टर शंकर की बेटी ऐश्वर्या शंकर के वेडिंग फंक्शन में कई साउथ और बॉलीवुड स्टार्स ने दस्तक दी हैं. यहां देखें तस्वीरें

Director Shankar's Daughter Wedding PICS
Director Shankar's Daughter Wedding PICS

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 12:12 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 12:40 PM IST

चेन्नई :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस. शंकर ने अपनी बेटी ऐश्वर्या शंकर के हाथ पीले कर दिये हैं. ऐश्वर्या ने तरुण कार्तिकेयन से शादी रचाई है. इस शादी में कई साउथ और बॉलीवुड स्टार्स ने दस्तक दी है और अब वेडिंग फंक्शन से तस्वीरें सामने आ रही हैं. ऐश्वर्या और तरुण की शादी में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन, चियान विक्रम, सूर्या और कार्ती के अब फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर अपनी बेटी जाह्नवी कपूर के साथ इस शादी में पहुंची हैं. वहीं, शाहरुख खान की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली ने दस्तक दी है. आरआरआर स्टार राम चरण अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी, मेगास्टार पित चिरंजीवी और मां सुरेखा संग इस फंक्शन में पहुंचे. सोशल मीडिया पर अब इस हाई-प्रोफाइल वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. नीचे दिए गए लिंक में देखें किन साउथ और बॉलीवुड स्टार्स ने इस पार्टी की शोभा बढ़ाई.

डायरेक्टर शंकर की बेटी के वेडिंग फंक्शन में दिग्गज म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान, साउथ सुपरस्टार मोहनलाल, रणवीर सिंह, शिवा कार्तिकेयन, रकुल प्रीत सिंह भी नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह ने डायरेक्टर की बेटी की शादी में जमकर रंग जमाया और खूब डांस किया. इसमें रणवीर सिंह ने कपल और एटली के साथ अपदी पोड़े, लुंगी डांस, ततड़-ततड़ समेत कई हिंदी-साउथ गानों पर जमकर डांस किया है.

Last Updated : Apr 16, 2024, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details