दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पिक्चर परफेक्ट! राम चरण उपासना ने खास अंदाज में मनाई एनिवर्सरी, क्यूट तस्वीर शेयर कर फैंस को कहा थैंक्यू - Ram Charan Upasana Anniversary - RAM CHARAN UPASANA ANNIVERSARY

Ram Charan-Upasana Anniversary: तेलुगु सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला इस साल अपनी शादी की 12 वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने एक दिल छू लेने वाली फैमिली फोटो शेयर की.

Ram Charan-Upasana
राम चरण-उपासना (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 15, 2024, 10:30 PM IST

हैदराबाद:तेलुगु सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने अपनी शादी की सालगिरह खास अंदाज में मनाई और इसे और खास बनाया एक सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीर ने. इस कपल ने कल, 14 जून को अपनी शादी के 12 साल पूरे किए, इस मौके पर उपासना कोनिडेला ने एक क्यूट फैमिली फोटो पोस्ट की जिसमें उपासना अपने हसबैंड और एक्टर राम चरण और बेटी क्लिन कारा के साथ हैं.

उपासना ने शेयर की क्यूट फैमिली फोटो

फोटो में राम चरण और उपासना ने अपनी प्यारी बेटी क्लिन कारा की उंगली पकड़ रखी है. जहां राम चरण ने बेज कलर की शर्ट तो वहीं उपासना ने लूज शर्ट कैरी की है. कुछ फैंस ने यह भी अंदाजा लगाया कि उपासना ने राम चरण की शर्ट पहनी हुई है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'यह 12 साल का साथ है.' आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. आप सभी ने हमें बहुत सपोर्ट किया है और उम्मीद है आगे भी करते रहेंगे.

राम चरण ने किया ये कमेंट

उपासना की इस पोस्ट पर उनके हसबैंड राम चरण ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने कमेंट किया, 'उप्सी मैं आपका बेटर हाफ होकर काफी खुश महसूस कर रहा हूं और काफी एंजॉय कर रहा हूं'. राम चरण और उपासना कॉलेज में एक साथ थे और बाद में राम चरण को उपासना से प्यार हुआ. दोनों ने साल 2012 में शादी की लंबे समय बाद 2023 में अपने पहले बच्चे के रूप में क्लिन कारा का स्वागत किया.

राम चरण की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर है जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी. यह फिल्म सितंबर 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details