हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार और फिल्म आरआरआर से दुनियाभर में फेमस हुए एक्टर राम चरण हाल ही में अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने थाईलैंड गए थे. राम चरण अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी और बेटी कलिन कारा संग बीती 30 मार्च को वेकेशन इन्जॉय करने गए थे. आज 6 अप्रैल एक्टर अपनी फैमिली के साथ घर लौट चुके हैं. राम चरण और उनकी फैमिली को हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.
बेटी संग मैचिंग करते दिखे RRR स्टार
पावर स्टार फैमिली के लुक की बात करें तो राम चरण डार्क कोक कलर पैंट पर ब्लैक टी-शर्ट और उस पर ब्लैक शर्ट टाइप जिपर पहना हुआ है. वहीं, राम चरण ने नियोन कलर शूज पहने हैं और हूबहू ऐसे ही शूज बेटी को पहना रखे हैं. वहीं, उपासना ने प्रिटेंट टॉप और ब्लैक लोहर पहना हुआ है और बेटी को गोद में भरकर चलती दिख रही हैं. बता दें, राम चरण और उपासना अपनी शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं. कलिन कारा के घर में आने से मेगा स्टार फैमिली में खुशियों ने दस्तक दी है.