दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर गदगद हुए राम चरण, तस्वीरें कीं शेयर, प्राउड पिता चिरंजीवी ने दी बधाई - Chiranjeevi Congrats Ram Charan - CHIRANJEEVI CONGRATS RAM CHARAN

Chiranjeevi Congrats Ram Charan: साउथ मेगास्टार राम चरण को हाल ही में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं वहीं उनके पिता और सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी उन्हें बधाई दी है.

Ram Charan
राम चरण

By ANI

Published : Apr 13, 2024, 10:31 PM IST

मुंबई: साउथ स्टार राम चरण को चेन्नई की वेल्स यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिली है. उन्होंने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की और उपाधि मिलने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,"वेल्स यूनिवर्सिटी से मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करके खुशी हुई! चेन्नई के लोगों और मेरी जर्नी का हिस्सा रहे सभी लोगों का आभारी हूं. अभी और भी सपने हैं और अचीवमेंट भी जो हासिल करना है'. तस्वीर में वह लाल ग्रेजुएशन गाउन पहने नजर आ रहे हैं.

पिता चिरंजीवी ने दी बधाई

उनके पोस्ट के बाद उनके पिता और सुपरस्टार चिरंजीवी कोनिडेला ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने एक्स पर एक नोट लिखा, "वेल्स यूनिवर्सिटी तमिलनाडु, एजुकेशन इंस्टिट्यूट से राम चरण को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करना एक पिता के रूप में मुझे इमोशनल और प्राउड महसूस कराता है. यह एक बड़ा ही खूबसूरत पल है. किसी भी माता-पिता के लिए सच्ची खुशी तब होती है उनके बच्चों को ऐसे अचीवमेंट मिलते हैं और राम चरण यह काम बड़ी निरंतरता के साथ कर रहे हैं. लव यू मेरे प्रिय डॉ.राम चरण, बधाई हो मेरे प्रिय डॉ. राम चरण कोनिडेला.

उपासना ने जाहिर की खुशी

उपासना ने इस इवेंट से खास पलों को अपने कैमरे में कैद कर उन्हें अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. पहले पोस्ट में उपासना ने अपने स्टार पति संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों एक्साइटेड होकर चलते दिख रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन पर उपासना ने लिखा है, एक्साइटेड वाइफ. वहीं, इवेंट से एक तस्वीर पर शेयर कर इसके कैप्शन में उपासना लिखती हैं, कॉल मी डॉक्टर और अगली तस्वीर में लिखती हैं, डॉक्टर राम चरण कोनिडेला.

वर्कफ्रंट की बात करें तो राम चरण 'गेम चेंजर' की रिलीज के लिए तैयार हो रहे हैं, जिसमें कियारा आडवाणी भी हैं. एक्टर के जन्मदिन के अवसर पर, 'गेम चेंजर' के मेकर्स ने फिल्म के मजेदार ट्रैक 'जारागंडी' रिलीज किया. राम और कियारा ने पहले बोयापति श्रीनु की 2019 की फिल्म विनय विद्या राम में एक साथ काम किया था. राम चरण RC16 में जाह्नवी कपूर के साथ भी दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details