WATCH : पद्म विभूषण मिलने से पहले राम चरण ने मेगास्टार फादर चिरंजीवी को दिया था कुछ ऐसा फाइनल टच - Ram Charan and Chiranjeevi - RAM CHARAN AND CHIRANJEEVI
Ram Charan and Chiranjeevi: राम चरण और चिरंजीवी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आरआरआर स्टार अपने पिता का मेकओवर करते दिख रहे हैं. देखें वीडियो...
राम चरण और चिरंजीवी-उपासना कामिनेनी कोनिडेला (@upasanakaminenikonid-@alwaysramcharan Instagram)
हैदराबाद: साउथ राम चरण और उनकी पत्नी उपासना पिता-साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की झलक लगातार साझा कर रहे हैं. बीते गुरुवार को चिरंजीवी को दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. उपासना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर चिरंजीवी, राम और परिवार के बाकी सदस्यों की तैयार होने से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा एक्टर को सम्मानित किए जाने तक की कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं.
बीते गुरुवार को उपासना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर राम चरण, चिरंजीवी और परिवार के सदस्यों की कई झलकियां साझा की है, जिसमें से किसी पोस्ट ने साझा किया है, वो है राम चरण और चिरंजीवी का स्पेशल वीडियो. उपासना ने स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राम चरण अपने पिता का मेकओवर करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को साझा करते हुए उपासना ने कैप्शन दिया है, 'फाइनल टच.'
एक क्लिप में, जैसे ही उपासना ने चिरंजीवी की ओर कैमरा करती है, वो उनसे फोन ले लेते हैं और वह हंस पड़ती हैं. चिरंजीवी ने उससे सवाल करने के लिए कहा, और उसने कहा, 'क्लिन कारा और मेरे बीच क्या समानता है?'
राम चरण और चिरंजीवी (@upasanakaminenikonid Instagram)
राम चरण और चिरंजीवी- (@upasanakaminenikonid Instagram)
उपासना कामिनेनी कोनिडेला की इंस्टाग्राम स्टोरी (@upasanakaminenikonid Instagram)
चिरंजीवी ने जवाब दिया, 'क्लिन कारा आपका ही विस्तार है. बस इतना ही.' इस पर उपासना ने कहा, 'नहीं. हमारे दोनों दादा पद्म विभूषण हैं.' क्लिप राम चरण की एक छोटी सी झलक के साथ समाप्त हुई. उन्होंने क्लिप को कैप्शन के साथ साझा किया, 'राम चरण को देखने के लिए (अंत तक इंतजार करें).' अगली कुछ तस्वीरों और वीडियो में परिवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचते हुए दिखाया गया है. उनकी ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.