मुंबई :खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर, प्रोड्यूसर जैकी भगनानी की शादी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. कपल की शादी के दिन नजदीक आ रहे हैं. कपल अपने दोस्तों संग बैचलर पार्टी भी कर चुका है और अब पैप्स भी कपल को शादी के लिए मुबारकबाद बोल रहे हैं. इस बीच रकुल-जैकी की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी के साथ कंफर्म हो गया है कि कपल कब और कहां अपनी ड्रीमी वेडिंग को अंजाम देने जा रहा है.
रकुल-जैकी की शादी का कार्ड कैसे है खास?
रकुल-जैकी की शादी का सोशल मीडिया पर वायरल कार्ड व्हाइट और ब्लू थीम में देखा जा रहा है. कार्ड में गोवा के बीच (BEACH) का माहौल दिख रहा है. इस कार्ड का हैशटैग सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है, जिसमें लिखा है 'अब दोनों भगनानी' #ABDONOBHAGNA-NI. वहीं, दूसरे कार्ड पर कपल की शादी की डेट 21 फरवरी लिखी है. कपल इस दिन सात फेरे लेगा. फिलहाल कार्ड में वेडिंग रिसेप्शन की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
इतने महीने से कपल कर रहा शादी की तैयारी
गौरतलब है कि कपल बीते छह महीने से अपनी शादी की तैयारी कर रहा है और पीएम मोदी के लक्षद्वीप को एक्स्प्लोर करने के बाद कपल ने देश में ही शादी करने का फैसला लिया है.