आज इतने बजे 7 फेरे लेंगे रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी, शादी के बाद न्यूलीवेड कपल यहां करेगा ग्रैंड पार्टी - रकुल प्रीत जैकी भगनानी के फेरे
Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज 21 फरवरी को गोवा में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है. इस बीच उनकी शादी की कुछ डिटेल सामने आई है.
मुंबई:रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी एक-दूसरे को डेट करने के बाद आज, 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है. कपल गोवा में आईटीसी ग्रैंड साउथ में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेगें. खबर है कि कपल आज दोपहर को सात फेरे लेगें.
बॉलीवुड के लवबर्ड रकुल प्रीत और जैकी भगनानी आज, 21 सात फेरे और वचन लेकर एक नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'रकुल की 'चूड़ा' सेरेमनी की रस्म सुबह होगी. इसके बाद कपल परिवार, दोस्तों की मौजूदगी में गोवा के आईटीसी ग्रैंड साउथ में दोपहर 3.30 बजे के बाद 'सात फेरे' लेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल दो रीति-विराजों से शादी करेंगे, एक आनंद कारज और एक सिंधी स्टाइल में. ये दोनो रिवाज उनके कल्चर को दर्शाता है. वहीं, अर्ली इवनिंग शादी करने का ऑप्शन उनके ब्राइट और हैप्पी मैरिज जर्नी को दिखाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के बाद न्यूलीवेड कपल अपने खास मेहमानों के लिए एक ग्रैंड पार्टी भी होस्ट करेगा, जिसमें परिवार के अलावा रिश्तेदार और करीबी दोस्त कपल के साथ शिरकत करेंगे.
बीते मंगलवार को रकुल के माता पिता मीडिया के सामने आए और बताया कि रकुल प्रीत और जैकी भगनानी शादी के बाद मीडिया से रूबरू होगें. फैंस उम्मीद कर रहे है कि कपल की वेडिंग सेरेमनी में ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों का मिश्रण होगा. कपल ने अपनी बड़े दिन को यादगार बनाने के लिए इको-फ्रेंडली रखा है. वहीं, हेल्थ फूड से लेकर वेडिंग डेकोरेशन तक, हर एक चीज को कपल ने सोच-समझकर प्लान किया है.