मुंबई: बॉलीवुड के लवबर्ड रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. बीते सोमवार को कपल को उनकी फैमिली के साथ शॉपिंग करते हुए देखा गया था. वहीं, सोशल मीडिया पर कपल की शादी का कार्ड और घर में चल रही तैयारियों की भी झलक देखने को मिली. इन सबके बीच खबर आ रही हैं कि गोवा में लवबर्ड अपनी शादी इको-फ्रेंडली अंदाज में करेंगे.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लव बर्ड्स रकुल प्रीत और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में इको-फ्रेंडली शादी की तैयारी कर रहे हैं. उनकी ग्रीन इनिशिएटिव और डिजिटल इनविटेशन के लिए फायरवर्क्स पर बैन लगाया गया है. उन्होंने इस एफर्ट और गाइड ट्री प्लांटिंग के लिए कार्बन फुटप्रिंट एक्सपर्ट्स की लिस्ट भी तैयार की है. शादी के सात फेरे लेने के बाद, कपल ने ट्री प्लांटिंग इनिशिएटिव में शामिल होने का प्लान किया है.