दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

हल्दी सेरेमनी के साथ शुरू हुआ रकुल-जैकी की शादी का जश्न, वेडिंग कार्ड समेत सामने आईं ये खास तस्वीरें - रकुल जैकी वेडिंग फोटोज

Rakul-Jackky Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी 21 फरवरी को गोवा में होने जा रही है. उससे पहले वेडिंग वेन्यू से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. आइए देखते हैं गोवा में किस तरह से हो रहा मेहमानों का स्वागत.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 19, 2024, 7:14 PM IST

मुंबई:रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी की शादी फिलहाल खूब सुर्खियां बटोर रही है, कपल की वेडिंग फेस्टिविटीज हल्दी सेरेमनी के साथ शूरू हो चुकी हैं. कपल 21 फरवरी को गोवा में शादी के बंधने में बंधने वाले हैं. वहीं वेडिंग वेन्यू से भी लगातार अपडेट आ रहा है. हाल ही में कुछ खास तस्वीरें भी सामने आईं जिनमें वेडिंग कार्ड की तस्वीर और वेलकम ड्रिंक्स की तस्वीरें शामिल हैं.

रकुल-जैकी का वेडिंग कार्ड

वरुण ने शेयर की वेलकम ड्रिंक की तस्वीर

रकुल-जैकी की शादी में गोवा पहुंचे वरुण धवन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं जिसमें उन्होंने वेलकम ड्रिंक की झलक दिखाई. वरुण को उनकी पत्नी नताशा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया. उनके अलावा भूमि पेडनेकर, पुलकित सम्राट को भी गोवा जाते हुए स्पॉट किया गया.

वरुण ने शेयर की वेलकम ड्रिंक की तस्वीर

सामने आई वेडिंग कार्ड की झलक

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी मोस्ट अवेटेड शादियों में से एक है इसीलिए उनके वेडिंग वेन्यू की छोटी से छोटी झलक भी खास है. अब हाल ही में उनकी शादी के वेडिंग कार्ड की तस्वीर सामने आई है जिसमें लिखा है, 'भगनानी एंड सिंह फैमिली वेलकम्स यू'. इसके अलावा वेलकम ड्रिंक के रुप में नारियल पानी की तस्वीर भी सामने आई जिसमें रकुल और जैकी के नाम के फर्स्ट लेटर्स आर और जे मेंशन हैं. यह देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है.

रकुल-जैकी वेडिंग

रकुल और जैकी की शादी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा डांस परफॉर्मेंस देंगे वहीं इनके अलावा शादी में पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, भूमि पेडनेकर, ईशा देओल, सोनम कपूर-आनंद आहूजा की भी शादी में शामिल होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details