दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पहले किया राखी सावंत संग शादी से इनकार, फिर बोले डोडी खान- मैं तुम्हें पाकिस्तान की बहू बनाऊंगा - RAKHI SAWANT

पाक एक्टर डोडी खान ने राखी सावंत से शादी के लिए मना कर उनसे बड़ा वादा किया है.

Rakhi Sawant
राखी सावंत (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 31, 2025, 3:28 PM IST

हैदराबाद : राखी सावंत अपनी लाइफ में तीसरी बार शादी करने जा रही थी. राखी ने पाकिस्तान जाकर एक्टर डोडी खान से मुलाकात की थी और बताया था कि डोडी खान ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है. इसके बाद से राखी की खुशी सातवें आसमान पर थी.दो बार घर टूटने के बाद राखी सावंत फिर से घर बसाने जा रही थी और पाकिस्तान की बहु बनने जा रही थी. राखी सावंत ने अपना हनीमून भी प्लान कर लिया था. राखी सावंत ने पाकिस्तान से डोडी खान संग वीडियो भी शेयर किए थे. लेकिन अब डोडी खान शादी से मुकर गए हैं. आइए जानते हैं क्यों?

डोडी खान ने राखी के लिए क्या कहा?

डोडी खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर राखी से सावंत ने शादी ना करने की वजह बताई है. डोडी खान ने अपने वीडियो में कहा है, मैं देख रहा हूं कि राखी सावंत के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें मैं उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर रहा हूं, हां यह सही बात है, राखी सावंत अंदर और बाहर दोनों रूप से बहुत प्यारी हैं और मैंने राखी को शादी के लिए कहा है यह बात सही है, राखी मेरी अच्छी फ्रेंड है, राखी ने अपनी जिंदगी में कई मुसीबतें झेली हैं, राखी के माता-पिता भी चले गए लेकिन उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं, राखी की जिंदगी में एक शख्स, राखी ने निकाह किया, इस्लाम कबूला, उमराह भी किया और फातिमा नाम भी रख लिया है, यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है'.

शादी से क्यों मुकरे डोडी खान?

डोडी खान ने कहा है, मैं इस बात से खुश हूं कि मैंने राखी को शादी के लिए प्रपोज किया है, लेकिन लोग इस बात को नहीं समझ पाएंगे कि मुझे इस प्रपोजल के बाद ऐसे-ऐसे मैसेज आए हैं, जिन्हें बर्दाश्त करना मुश्किल हैं, राखी जी आप मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं और हमेशा से रहेंगी, आप डोडी खान की दुल्हन बने ना बने लेकिन मैं आपको पाकिस्तान की बहु जरूर बनाऊंगा, मैं करवाऊंगा आपकी शादी'. राखी सावंत ने भी इस पोस्ट को शेयर किया है और कुछ नहीं लिखा है, कमेंट्स बॉक्स भी लॉक कर दिया है.

ये भी पढे़ं :

आखिर इस हसीना को क्यों कहा जाता है 'भोजपुरी सिनेमा की राखी सावंत', फिल्मों से ज्यादा विवादों से नाता - RAKHI SAWANT OF BHOJPURI CINEMA

पाकिस्तान की बहु बनेंगी राखी सावंत, पुलिस ऑफिसर से रचाएंगी शादी, हनीमून प्लान भी तैयार - RAKHI SAWANT

ABOUT THE AUTHOR

...view details