हैदराबाद: राकेश रोशन फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर है. राकेश रोशन ने खून भरी मांग, खुदगर्ज और करण अर्जुन के साथ-साथ अपने बेटे ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म कहो ना...प्यार , कृष और कृष की फ्रेंचाइजी जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में, ऋतिक रोशन ने अपने पिता के पलों को याद किया जब उन्होंने अपने पिता को इमोशनल होते देखा था. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पिता को तीन बार रोते हुए देखा है. फाइटर एक्टर ने साझा किया कि उन्होंने अपने पिता को एक कॉल पर रोते हुए देखा था जब उनकी पहली फिल्म कहो ना...प्यार है 2000 में रिलीज हुई थी. अगली बार, उनके पिता तब भावुक हुए थे जब 2013 में उनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी.
हालांकि, राकेश पहली बार तब भावुक हुए थे, जब घर में आर्थिक तंगी थी. उस समय को याद करते हुए ऋतिक ने कहा, 'एक और समय था जब कोयला के बाद, घर में कुछ समस्या थी. उन्होंने अपना जो भी कमाया था, वो सारा पैसा खत्म चुके थे. उन्होंने जो कुछ भी इनवेंट किया था, वह भी गायब हो गए और किसी को पैसे दिए तो वह भाग गया.' ऋतिक ने बताया कि उनके पिता यह जानकर रो पड़े कि उनकी मेहनत की कमाई और उनकी जीवन भर की बचत खत्म हो गई है.