अनंत-राधिका शुभ आशीर्वाद सेरेमनी: 'शहंशाह' को 'थलाइवा' का सम्मान, दिल छू लेगा दो मेगास्टार का ये गेस्चर - Rajinikanth Amitabh Bachchan - RAJINIKANTH AMITABH BACHCHAN
Rajinikanth-Amitabh Bachchan: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ आशीर्वाद सेरेमनी से रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के बीच एक मार्मिक पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो हर एक दिल को छू गया है. आप भी देखें दो मेगास्टार का यह वायरल वीडियो...
मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की तीन दिवसीय शादी के जश्न में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं. 12 जुलाई को हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करने के बाद, न्यूलीवेड कपल ने 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' समारोह का आयोजन किया. यह समारोह जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ और इसमें सितारों की मौजूदगी रही. इस मौके का एक दिल को छू लेने वाला पल अब सोशल मीडिया पर सामने आया है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में कई फिल्मी सितारे शामिल हुए. सोशल मीडिया पर अंबानी के इस ग्रैंड फंक्शन से फिल्मी सितारों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वायरल वीडियोज में जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा, वो था- अमिताभ बच्चन और रजनीकांत का स्वीट गेस्चर.
वायरल हो रहे एक वीडियो में एक दिल को छू लेने वाले पल में, रजनीकांत अमिताभ बच्चन की ओर बढ़ते है और उनके पैर छूकर उन्हें नमस्कार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी दौरान 'बिग बी' उनका हाथ पकड़ लेते हैं और खुशी से गले लगाते हैं. 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी के लिए बिग बी ने ट्रे़डिशनल कुर्ता-पैजामा पहना था, जिसे उन्होंने एक विंटेज शॉल के साथ पेयर किया था. साउथ मेगास्टार के लुक की बात करें तो थलाइवा ने व्हाइट कलर का ट्रेडिशनल साउथ इंडियन पहना था. दोनों मेगास्टार का ये खूबसूरत पल उनके फैंस को खूब भा रहा है.
अनंत और राधिका 14 जुलाई को मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे, जो उनकी शादी के जश्न का भव्य समापन होगा. कपल ने सात साल पहले एक-दूसरे को डेट किया था. सात साल के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. फाइनली 12 जुलाई को दोनों ने शादी के बंधन में बंधें.