दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'थलाइवर 171' के नए पोस्टर में जबरदस्त लुक में दिखे रजनीकांत, जानें कब रिलीज होगा टाइटल - Rajinikanth - RAJINIKANTH

रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थलाइवर 171' का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इसके साथ ही मेकर्स ने इसके टाइटल अनाउंसमेंट के बारे में भी अपडेट शेयर किया है.

Rajinikanth
रजनीकांत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 28, 2024, 9:56 PM IST

मुंबई:लोकेश कनगराज ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थलाइवर 171' का नया पोस्टर रिलीज किया है. जिसमें रजनीकांत का लुक कमाल का लग रहा है. फिल्म से रजनीकांत का एक नया पोस्टर शेयर करते हुए, लोकेश ने घोषणा की कि फिल्म का टाइटल टीजर ऑफिशियल तौर पर 22 अप्रैल, 2024 को शेयर किया जाएगा. गुरुवार, 28 मार्च को लोकेश कनगराज ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म से रजनीकांत का एक जबरदस्त पोस्टर शेयर किया. पोस्टर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'थलाइवर171 टाइटल रिवील 22 अप्रैल को'.

पोस्टर में, रजनीकांत एक दमदार और स्टाइलिश रूप में दिखाई दे रहे हैं. जिसमें उनके हाथ गोल्डन चैन से बंधे हुए हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू में 'लियो' डायरेक्टर ने फिल्म के बारे में बात की और कहा कि 'प्री-प्रोडक्शन का काम अभी भी चल रहा है.' उन्होंने कहा, 'फिल्म जून में फ्लोर पर जाएगी, पूरी प्रोसेस में लगभग एक से डेढ़ साल लगेंगे. 'थलाइवर 171' के पूरा होने के एक महीने बाद, हम कार्थी के साथ 'कैथी 2' शुरू करेंगे, तो अभी भी काम चल रहा है.

टेंपररी रूप से रजनीकांत की इस फिल्म का नाम 'थलाइवर 171' वाली यह फिल्म लोकेश कनगराज और रजनीकांत का पहला कोलेबोरेशन है. सन पिक्चर्स द्वारा बड़े पैमाने पर निर्मित यह फिल्म सितंबर 2023 में लॉन्च की गई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो शिवकार्तिकेयन भी फिल्म में नजर आएंगे. हालांकि, कलाकारों और क्रू के बारे में ऑफिशियल अपडेट की अनाउंसमेंट वाले महीनों में की जाएगी. इसमें म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details