हैदराबाद: साउथ के मेगास्टार रजनीकांत आज, 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' में शामिल हुए. रजनीकांत ने मीडिया से बात की और अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के दौरान अपना अनुभव साझा किया. सुपरस्टार ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि वह इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने और दोबारा मंदिर में आना पसंद करेंगे.
मीडिया ने रजनीकांत से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारे में पूछा, जिस पर एक्टर ने कहा, बहुत बढ़िया था. ऐतिहासिक इवेंट है. इस खास दिन पर मुझे आमंत्रित किया गया, 'यह भाग्य है. मैं भाग्यशाली हूं.' इसके बाद मेगास्टार से राम मूर्ति के बारे में पूछा गया. इस पर थलाइवा ने कहा, 'बहुत बढ़िया मूर्ति है.' दोबारा अयोध्या पूछे जाने पर रजनीकांत ने कहा, बिल्कुल, मैं हर साल आऊंगा.'