'संघी' कमेंट पर बेटी ऐश्वर्या के बचाव में उतरे 'थलाइवा' रजनीकांत, बोले- उनका इरादा ... - रजनीकांत बेटी ऐश्वर्या कमेंट
Rajinikanth Defends Daughter Aishwarya : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अपनी बेटी ऐश्वर्या का 'संघी' कमेंट को लेकर बचाव करते नजर आए. इस दौरान 'थलाइवर' ने बताया कि उनकी बेटी का इरादा अपमान करने का नहीं था. जानिए साउथ सुपरस्टार ने और क्या कहा?.
हैदराबाद:साउथ सुपरस्टार रजनीकांत संघी कमेंट को लेकर बेटी ऐश्वर्या के बयान को लेकर बचाव करते नजर आए. सफाई देने के साथ ही थलाइवर ने ऐश्वर्या के उस बयान से जुड़े विवाद को लेकर बात की, जिसमें ऐश्वर्या यह कहती नजर आ रही हैं कि उनके पिता संघी नहीं हैं. ऐश्वर्या ने यह कमेंट अपकमिंग फिल्म 'लाल सलाम' के ऑडियो लॉन्च के दौरान की थी.
रजनीकांत
बेटी ऐश्वर्या के बचाव में उतरे रजनीकांतचेन्नई हवाई अड्डे पर बातचीत के दौरान रजनीकांत ने स्पष्ट करते हुए कहा कि उनकी बेटी का 'संघी' शब्द का नकारात्मक तरीके से इस्तेमाल करने का इरादा नहीं था. उन्होंने कहा मेरी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने कभी नहीं कहा कि संघी एक बुरा शब्द है. उसने केवल सवाल किया कि उसके पिता को इस तरह से क्यों बदनाम किया जा रहा है जबकि वह आध्यात्मिकता में हैं.
ऐश्वर्या का इरादा किसी का अपमान करना नहीं थलाइवर ने कहा कि 'ऐश्वर्या की प्रतिक्रिया का गलत मतलब निकाला गया, उसका इरादा किसी का अपमान करना नहीं था. 'संघी' को नकारात्मक रूप में पेश करने के लिए यह बात उसने नहीं की थी. ऐसे में रजनीकांत ने कहा कि 'मैं आध्यात्मिकता पर ध्यान केंद्रित करता हूं और किसी विशेष राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं हूं. ऐश्वर्या का कमेंट सोशल मीडिया पर देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया और वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. इस बीच रजनीकांत अपनी बेटी का सपोर्ट करते नजर आए.ऐश्वर्या का यह था कमेंट26 जनवरी को लाल सलाम फिल्म के ऑडियो लॉन्च पर ऐश्वर्या ने कहा था मैं यहां यह स्पष्ट करना चाहूंगी कि मेरे पिता रजनीकांत संघी नहीं हैं और अगर वह होते तो उन्होंने 'लाल सलाम' जैसी फिल्म नहीं की होती. सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कई लोग मेरे पिता को संघी कहते हैं. मुझे नहीं पता था कि इसका क्या मतलब है. मैंने फिर किसी से पूछा कि संघी का क्या मतलब है और उन्होंने कहा कि जो लोग किसी खास राजनीतिक दल का समर्थन करते हैं उन्हें संघी कहा जाता है.