दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शादी की 43वीं सालगिरह मना रहे रजनीकांत, बेटी ने विश कर शेयर की पेरेंट्स की खूबसूरत तस्वीर - Rajinikanth Latha 43rd anniversary

Rajinikanth : साउथ सुपरस्टार रजनीकांज आज 27 फरवरी को अपनी शादी की 43वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर सुपरस्टार की बेटी ने उन्हें बधाई दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 27, 2024, 3:04 PM IST

चेन्नई :साउथ सुपरस्टार रजनीकांत आज अपनी पत्नी लता रजनीकांत संग शादी की 43वीं सालगिरह मना रहे हैं. रजनीकांत ने साल 1981 में प्लबैक सिंगर और फिल्म प्रोड्यूसर लता से शादी रचाई थी. इस शादी से रजनीकांत को कोई बेटा नहीं हुआ. लेकिन थलाइवा के घर दो बेटियों ने जन्म जरूर लिया. सुपरस्टार की बड़ी बेटी का नाम ऐश्वर्या और छोटी बेटी का नाम सौंदर्या रजनीकांत हैं. इस खास मौके पर 'थलाइवा' की छोटी बेटी सौंदर्य रजनीकांत ने अपने स्टार पेरेंट्स को शादी की सालगिरह की बधाई दी है.

थलाइवा की बेटी ने लुटाया प्यार

सौंदर्या ने अपने पेरेंट्स को शादी की सालगिरह की बधाई दे उनकी एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है. इस बधाई पोस्ट में सौंदर्या ने लिखा है, 'साथ के 43 साल, मेरी प्यारी अम्मा और अप्पा, हमेशा से एक-दूजे के साथ सच्चाई से जुड़े हैं, अम्मा और अप्पा वेडिंग रिंग्स दिखा रहे हैं जो उन्होंने 43 साल पहले एक्सचेंज की थी, अप्पा शादी मिली चैन भी दिखा रहे हैं, आपको ढेर सारा प्यार, कपल गोल्स.

रजनीकांत की अपकमिंग फिल्में

बता दें, रजनीकांत ने अपनी शादी की सालगिरह पर फैंस को बड़ी गुडन्यूज दी है. थलाइवा ने बॉलीवुड फिल्मों के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से हाथ मिलाया है. अब रजनीकांत एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. फिलहाल साजिद और रजनीकांत ने कोलेब की तस्वीर शेयर की है, लेकिन अपने प्रोजेक्ट का एलान नहीं किया है. अब फैंस इस जोड़ी के नए प्रोजेक्ट के एलान का इंतजार है.

वहीं, रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म वेट्टियन में बिजी हैं. इस फिल्म को टी जे ज्ञानेवल डायरेक्ट कर रहे हैं

ये भी पढ़ें : बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा धमाका, रजनीकांत ने नई फिल्म के लिए मिलाया इस बॉलीवुड प्रोड्यूसर से हाथ


ABOUT THE AUTHOR

...view details