हैदराबाद: 'शोमैन' राज कपूर की आज, (14 दिसंबर को) 100वीं जयंती है. इस अवसर पर राज कपूर की फिल्मों के मुरीद सिनेप्रेमियों के लिए बीते शुक्रवार को एक इवेंट रखा गया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री मशहूर हस्तियां शामिल हुई. वहीं, लीजेंडरी फिल्म मेकर राज कपूर की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों का जश्न मनाने के लिए आज मुंबई में एक फिल्म फेस्टिवल शुरू हुआ, जो उनकी 100वीं जयंती के अवसर पर मनाया जा रहा है.
इस खास अवसर का जश्न मनाने के लिए बीते शुक्रवार को गेटेस्ट शोमैन की फैमिली के मेंबर राज कपूर के सिनेमाई काम को पुनर्जीवित करने के लिए एक साथ आए. इस इवेंट के दौरान कपूर फैमिली ने एक साथ एक यादगार तस्वीर खिंचवाई.
राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर, बेटी रीमा जैन, बहुएं बबीता और नीतू कपूर से लेकर पोते रणबीर कपूर और पोतियां करीना कपूर, करिश्मा कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी तक, इस ग्रैंड इवेंट में शानदार अंदाज में पहुंचे. कपूर फैमिली को एक साथ देख फैंस काफी खुश है.