दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राज कपूर की 100वीं जयंती : एक फ्रेम मे कैद 'शोमैन' की फैमिली, रेखा समेत इन ये दिग्गज हुए शामिल - RAJ KAPOOR 100TH BIRTH ANNIVERSARY

बॉलीवुड की कपूर फैमिली आज 'शोमैन' राज कपूर की 100वीं जयंती मना रही हैं. बीते शुक्रवार को कपूर फैमिली एक इवेंट में शामिल हुई.

Showman's family
'शोमैन' की फैमिली (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 6 hours ago

हैदराबाद: 'शोमैन' राज कपूर की आज, (14 दिसंबर को) 100वीं जयंती है. इस अवसर पर राज कपूर की फिल्मों के मुरीद सिनेप्रेमियों के लिए बीते शुक्रवार को एक इवेंट रखा गया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री मशहूर हस्तियां शामिल हुई. वहीं, लीजेंडरी फिल्म मेकर राज कपूर की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों का जश्न मनाने के लिए आज मुंबई में एक फिल्म फेस्टिवल शुरू हुआ, जो उनकी 100वीं जयंती के अवसर पर मनाया जा रहा है.

इस खास अवसर का जश्न मनाने के लिए बीते शुक्रवार को गेटेस्ट शोमैन की फैमिली के मेंबर राज कपूर के सिनेमाई काम को पुनर्जीवित करने के लिए एक साथ आए. इस इवेंट के दौरान कपूर फैमिली ने एक साथ एक यादगार तस्वीर खिंचवाई.

राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर, बेटी रीमा जैन, बहुएं बबीता और नीतू कपूर से लेकर पोते रणबीर कपूर और पोतियां करीना कपूर, करिश्मा कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी तक, इस ग्रैंड इवेंट में शानदार अंदाज में पहुंचे. कपूर फैमिली को एक साथ देख फैंस काफी खुश है.

इस इवेंट में न केवल कपूर फैमिली बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारें शामिल हुए थे. प्रेम चोपड़ा, जितेंद्र, रेखा, कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल, महेश भट्ट, संजय लीला भंसाली, रितेश देशमुख, हुमा कुरैशी और शरमन जोशी समेत कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुई.

इस ग्रैंड इवेंट में, आर.के. फिल्म्स, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और एनएफडीसी-नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया राज कपूर 100 - ग्रेटेस्ट शोमैन की 100वीं जयंती का जश्न मना रहे हैं. इस उत्सव में 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की दस आइकोनिक फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

इस उत्सव का उद्देश्य राज कपूर की लगभग चार दशकों की सबसे बेहतरीन फिल्मों और कामों पर प्रकाश डालना है. इसमें आग (1948), बरसात (1949), श्री 420 (1955), आवारा (1951), जागते रहो (1956), संगम (1964), जिस देश में गंगा बहती है (1960), मेरा नाम जोकर (1970), बॉबी (1973), राम तेरी गंगा मैली (1985) जैसी फिल्में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details