मुंबई: अंबानी फैमिली की बहू राधिका मर्चेंट ने 17 अक्टूबर को शादी के बाद अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया. अंबानी फैमिली ने अपने घर की सबसे छोटी बहूरानी का जन्मदिन बहुत ही शानदार तरीके से मनाया. इस ग्रैंड पार्टी से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
इस जन्मदिन की पार्टी में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के दोनों बच्चे सुहाना खान और आर्यन खान, एक्टर रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, शिखर पहाड़िया अनन्या पांडे, खुशी कपूर समेत कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. इनके अलावा पार्टी से क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की भी तस्वीर सामने आई है. इस पार्टी में बर्थडे गर्ल ने अपने शानदार फैशन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ओरी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जन्मदिन की पार्टी की झलकियां शेयर कीं, जिससे फैंस को इस ग्रैंड बर्थडे पार्टी की झलकियां देखने को मिलीं. एक वीडियो में राधिका अपने पति अनंत अंबानी के साथ-साथ पूरे ससुराल वालों के साथ अपना बर्थडे केक काटती नजर आ रही हैं.