दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'शैतान' से आर. माधवन का न्यू पोस्टर आउट, डराने के लिए काफी है एक्टर का ये शैतानी लुक - शैतान से आर माधवन का फर्स्ट लुक

R Madhavan's New Poster from 'Shaitaan': 'शैतान' के मेकर्स ने आज, 20 फरवरी को नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन नजर आ रहे हैं. देखें पोस्टर...

Etv Bharat
(फोटो- इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 20, 2024, 11:19 AM IST

मुंबई: अपकमिंग सुपरनेचुरल फिल्म 'शैतान' से आर. माधवन का नया पोस्टर सामने आ गया है. इससे पहले मेकर्स ने फिल्म से अजय देवगन और ज्योतिका की नया पोस्टर जारी किया था. फिल्म से तीनों सितारों के नए पोस्टर्स ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर दिया है. अब फैंस को फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

मंगलवार को आर. माधवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आगामी फिल्म फिल्म 'शैतान' से अपना नया पोस्टर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'मैं हूं शैतान. 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों पर टेकओवर'. पोस्टर में नीली आंखों और एक विचलित मुस्कान के साथ एक्टर का लुक भयावह लग रहा है. पोस्टर में नीली आंखों और एक विचलित मुस्कान के साथ एक्टर का लुक भयानक लग रहा है.

पोस्टर जारी होते ही सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल गई. 'शैतान' में माधवन ने खलनायक की भूमिका निभाई है, जिसमें ज्योतिका और अजय देवगन भी हैं. विकास बहल की निर्देशित सुपरनेचुरल फिल्म, रोंगटे खड़े कर देने वाला रोमांच देने का वादा करती है.

25 जनवरी 2024 को फिल्म का टीजर जारी किया गया था. टीजर में शैतान के सिम्बल रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन्स हैं. इसमें अजय देवगन और ज्योतिका के शॉट्स भी शामिल हैं जो डरे हुए दिख रहे हैं. एक अन्य शॉट में आर माधवन की भयावह मुस्कान दिखाई देती है, जो संकेत देती है कि वह 'शैतान' हो सकते हैं. यह फिल्म इसी साल 8 मार्च को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

आर.माधवन के काले साए के खौफ से खड़े हुए अजय-ज्योतिका के रोंगटे, 'शैतान' का डरावना टीजर रिलीज, देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details