मुंबई: अपकमिंग सुपरनेचुरल फिल्म 'शैतान' से आर. माधवन का नया पोस्टर सामने आ गया है. इससे पहले मेकर्स ने फिल्म से अजय देवगन और ज्योतिका की नया पोस्टर जारी किया था. फिल्म से तीनों सितारों के नए पोस्टर्स ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर दिया है. अब फैंस को फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
मंगलवार को आर. माधवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आगामी फिल्म फिल्म 'शैतान' से अपना नया पोस्टर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'मैं हूं शैतान. 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों पर टेकओवर'. पोस्टर में नीली आंखों और एक विचलित मुस्कान के साथ एक्टर का लुक भयावह लग रहा है. पोस्टर में नीली आंखों और एक विचलित मुस्कान के साथ एक्टर का लुक भयानक लग रहा है.
पोस्टर जारी होते ही सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल गई. 'शैतान' में माधवन ने खलनायक की भूमिका निभाई है, जिसमें ज्योतिका और अजय देवगन भी हैं. विकास बहल की निर्देशित सुपरनेचुरल फिल्म, रोंगटे खड़े कर देने वाला रोमांच देने का वादा करती है.