मुंबई: 'फाइटर' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और फैंस से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. इस बीच बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन ने ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की लेटेस्ट रिलीज 'फाइटर' की जमकर तारीफ की है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
'3 इडिएट' एक्टर आर. माधवन ने आज, 30 जनवरी को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फाइटर को लेकर एक पोस्ट किया है. माधवन ने भारतीय सिनेमा को एक 'शानदार, सुपर मोटिवेटिंग मूविंग' फिल्म देने के लिए एक्शन थ्रिलर की टीम पर प्यार बरसाया है.
एक्टर ने पोस्ट में लिखा है, 'सिद्धार्थ आनंद, क्या एक्स्ट्राऑर्डिनरी फिल्म है फाइटर. सभी संबंधितों के शानदार काम के साथ पूरी कास्ट और क्रू को बाव. आप लोगों ने भारतीय सिनेमा को एक शानदार, सुपर मोटिवेटिंग, मूविंग औरबिग बॉस 17 फिनाले: अजय देवगन और आर माधवन बढाएंगे शो की शोभा, कंटेस्टेंट्स को करेंगे एंटरटेन एक ऑर्चिवल फिल्म दी है. यह तो बस एक हॉलमार्क होगी कि आज भारतीय सिनेमा वास्तव में कितना अंतर्राष्ट्रीय हो गया है.'