दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

एफटीआईआई प्रेडिडेंट आर. माधवन ने की 'फाइटर' की तारीफ, फिल्म को बताया 'शानदार, सुपर मोटिवेटिंग, मूविंग' - आर माधवन फाइटर

R Madhavan 'Fighter': आर. माधवन ने सिद्धार्थ आनंद की नई फिल्म फाइटर की तारीफ की है. यह फिल्म गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

R Madhavan
आर. माधवन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 31, 2024, 12:11 PM IST

मुंबई: 'फाइटर' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और फैंस से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. इस बीच बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन ने ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की लेटेस्ट रिलीज 'फाइटर' की जमकर तारीफ की है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

'3 इडिएट' एक्टर आर. माधवन ने आज, 30 जनवरी को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फाइटर को लेकर एक पोस्ट किया है. माधवन ने भारतीय सिनेमा को एक 'शानदार, सुपर मोटिवेटिंग मूविंग' फिल्म देने के लिए एक्शन थ्रिलर की टीम पर प्यार बरसाया है.

एक्टर ने पोस्ट में लिखा है, 'सिद्धार्थ आनंद, क्या एक्स्ट्राऑर्डिनरी फिल्म है फाइटर. सभी संबंधितों के शानदार काम के साथ पूरी कास्ट और क्रू को बाव. आप लोगों ने भारतीय सिनेमा को एक शानदार, सुपर मोटिवेटिंग, मूविंग औरबिग बॉस 17 फिनाले: अजय देवगन और आर माधवन बढाएंगे शो की शोभा, कंटेस्टेंट्स को करेंगे एंटरटेन एक ऑर्चिवल फिल्म दी है. यह तो बस एक हॉलमार्क होगी कि आज भारतीय सिनेमा वास्तव में कितना अंतर्राष्ट्रीय हो गया है.'

सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी हैं और ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, इसने 100 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर लिया है. फाइटर एयर ड्रैगन्स की कहानी है, जो अपनी आंतरिक और बाहरी लड़ाइयों के उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए देश के लिए अपना सब कुछ देने को तैयार हैं.

फिल्म में ऋतिक को स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी, दीपिका को स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी और अनिल को ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी के रूप में देश के लिए लड़ते हुए दिखाया गया है. यह ऋतिक और दीपिका का पहला ऑन-स्क्रीन कोलैबोरेशन है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details