मुंबई : पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने आज 9 मार्च को सारा अली खान स्टारर अपनी आने वाली अमेजन ओरिजिनल मूवी ऐ वतन मेरे वतन का दिल को छू लेने वाला म्यूजिक वीडियो कतरा कतरा लॉन्च किया है. इस गाने को सुखविंदर सिंह ने गाया गया हैं और राघव शर्मा ने इसे लिखा और कंपोज किया है.
ऐ वतन मेरे वतन के कतरा कतरा ट्रैक को पहली बार गोवा में 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में दिखाया गया था, जहां सुखविंदर सिंह ने एक जबरदस्त लाइव परफॉर्मेंस भी दी थी. इस दौरान फिल्म के निर्देशक कन्नन अय्यर, मुख्य अभिनेत्री सारा अली खान और फिल्म के निर्माता करण जौहर और अपूर्व मेहता इस दमदार परफॉर्मेंस को देखने के लिए वहां मौजूद थे.
देशभक्ति के जुनून से भरपूर यह सॉन्ग समर्पण, वफादारी और सम्मान की भावनाओं को जगाता है और आजादी के लिए लड़े गए भारत छोड़ों आंदोलन (1942) के दौरान गुमनाम नायकों के जज्बे और समर्पण को खूबसूरती से पेश करता है.
इस गाने पर बात करते हुए सिंगर सुखविंदर सिंह ने कहा, 'कतरा कतरा की मेरे दिल में एक खास जगह है, यह गीत न केवल देशभक्ति और गर्व का एहसास जगाता है, बल्कि ये हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिखाई गई भावना और ताकत को भी समेटे हुए है, यह उन सभी गुमनाम नायकों के लिए एक अनोखी श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश के लिए बहादुरी दिखाई है, जिसे मुकुंद सूर्यवंशी, रवि गिरी और रोहन देशमुख ने खूबसूरती से लिखा है और मुकुंद सूर्यवंशी ने इसका संगीत दिया है'.