दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कब और कहां रिलीज होगा 'पुष्पा 2 : द रूल' का ट्रेलर, अल्लू अर्जुन ने एलान किया DATE & TIME - PUSHPA 2 TRAILER RELEASE DATE OUT

अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' का ट्रेलर कब रिलीज होगा, ऑफिशियली कंफर्म हो गया हो गया है, यहां जानें.

Pushpa 2 The Rule Trailer Date
'पुष्पा 2' के ट्रेलर की रिलीज डेट आउट (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 11, 2024, 4:08 PM IST

हैदराबाद :'पुष्पा 2 : द रूल' के ट्रेलर की रिलीज डेट का आज 11 नवंबर को 4.05 बजे एलान हो गया है. 'पुष्पा 2 : द रूल' के मेकर्स ने आज ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट दिया था. अपने वादे के मुताबिक 'पुष्पा 2 : द रूल' के मेकर्स मैत्री मूवी मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. इसी के साथ अल्लू अर्जुन के फैंस को 'पुष्पा 2 : द रूल' के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान होते ही बड़ा सुकून मिला है.

अब अल्लू अर्जुन के फैंस को 'पुष्पा 2 : द रूल' के ट्रेलर का इंतजार है. 'पुष्पा 2 : द रूल' साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म है, जिसका भारत के कोने-कोने में इंतजार किया जा रहा है. 'पुष्पा 2 : द रूल' वर्ल्डवाइड रिलीज होगी, जिसकी प्रमोशन का काम शुरू हो चुका है.

कब और कहां रिलीज होगा 'पुष्पा 2 का ट्रेलर?

'पुष्पा 2 : द रूल' के मेकर्स ने आज शाम 4.05 बजे अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. 'पुष्पा 2 : द रूल' का ट्रेलर पटना में शाम 6.03 बजे 17 नवंबर को रिलीज होगा. मेकर्स ने अपने पोस्ट में लिखा है, सिनेमा में मास फेस्टिवल शुरू होने से पहले फिल्म से एक एक्सप्लोसिव अपडेट शेयर किया है, 'पुष्पा 2 : द रूल' के ट्रेलर का मास एक्सपीरियंस 17 नवंबर को शाम 5 बजे लीजिए, जो पटना से रिलीज होगा.

अब सोशल मीडिया पर फिल्म पुष्पा 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान होते ही हल्ला मचा गया है. अब एक्स हैंडल पर लोग पुष्पा 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट को जमकर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. एक्स हैंडल पर #Pushpa 2 The Rule Trailer वायरल हो रहा है.

कब रिलीज होगी पुष्पा 2?

बता दें, पुष्पा 2 की वर्ल्डवाइड रिलीजिंग में कुछ ही दिन बचे हैं. दिन ब दिन पुष्पा 2 के रिलीज होने के दिन नजदीक आ रहे हैं. पुष्पा 2 आगामी 5 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, सौरभ सचदेवा, ब्रह्मा और फहाद फासिल स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढे़ं : Kissik: 'पुष्पा 2' में श्रीलीला की ऑफिशियल एंट्री, धांसू पोस्टर रिलीज, अल्लू अर्जुन संग डांस फ्लोर पर लागाएंगी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details