हैदराबाद: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' अपनी रिलीज से बस कुछ ही दिन दूर है. आज से 'पुष्पा 2: द रूल' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. वहीं, तेलंगाना में 'पुष्पा 2' की टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ स्पेशल शो दिखाए जाएंगे.
आज, 30 नवंबर को सुरेश पीआरओ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 'पुष्पा 2' के लिए जारी किया ऑर्डर पेपर पोस्ट किया है, जिसमें तेलंगाना सरकार ने 'पुष्पा 2' की टिकट की कीमत में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. ऑफिशियल ऑर्डर के अनुसार, 'पुष्पा 2: द रूल' का एक बेनिफिट शो 4 दिसंबर को तेलंगाना के सभी सिनेमाघरों में रात 9:30 बजे से दिखाया जाएगा, जिसमें केवल इस शो के लिए टिकट की कीमत में 800 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
ऑर्डर पेपर में आगे लिखा गया है कि तेलंगाना के सभी सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को सुबह 01:00 बजे और 04:00 बजे 2 एक्स्ट्रा शो (6वां और 7वां) दिखाए जाएंगे. सिंगल स्क्रीन के लिए टिकट की कीमत में 5 दिसंबर से 8 दिसंबर तक 150 रुपये, 9 दिसंबर से 16 दिसंबर तक 105 रुपये और 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक 20 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी. मल्टीप्लेक्स/आईमैक्स के लिए 05 दिसंबर से 08 दिसंबर तक 200 रुपये, 09 दिसंबर से 16 दिसंबर तक 150 रुपये और तेलंगाना भर में 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक 50 रुपये'.
आज, 30 नवंबर को मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर एक और अपडेट दिया है. मेकर ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'मल्लू अर्जुन के रूल का समय आ गया है. केरल भर में 'पुष्पा 2 द रूल' के लिए एडवांस बुकिंग 1 दिसंबर से शुरू हो रही है'.