'पुष्पा फायर नहीं वाइल्ड फायर है', 'पुष्पा 2: द रूल' का पावर पैक्ड ट्रेलर रिलीज, अपनी 'बायको' के लिए इंटरनेशनल खिलाड़ी बने अल्लू अर्जुन - PUSHPA 2 TRAILER RELEASE
'पुष्पा 2: द रूल' का मोस्ट अवेटेड धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. पुष्पराज के रूप में अल्लू अर्जुन ने धमाल मचा दिया है.
हैदराबाद: साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 द रूल का ट्रेलर लंबे समय के इंतजार के बाद फाइनली आज 17 नवंबर को रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में हुआ है जहां हजारों की संख्या में इस ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना शामिल हुईं. पुष्पा के दोनों पार्ट को सुकुमार ने निर्देशित किया है.
पुष्पराज बन फिर छाए अल्लू अर्जुन
पुष्पा 2 के ट्रेलर में अल्लू अर्जुन फिर से पुष्प राज के रूप में छा गए हैं. शानदार एक्शन, धमाकेदार डायलॉग, अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की कैमेस्ट्री और फहद फासिल विलेन के रूप में फिर से धमाल मचाने को तैयार है. पहली फिल्म एक खतरनाक मोड़ पर खत्म हुई थी जिसने आगे की कहानी के लिए सस्पेंस छोड़ दिया था. अब पुष्पा 2:द रूल का ट्रेलर रिलीज हो गया है जो इस फिल्म में डबल एक्शन, स्वैग, रोमांस और बदले की भावना से भरपूर फिल्म का वादा करता है.
धमाकेदार डायलॉग और एक्शन से भरपूर ट्रेलर
ट्रेलर की शुरूआत ही धमाकेदार डायलॉग के साथ होती है- पुष्पा, ढाई अक्षर नाम छोटा है लेकिन साउंड बहुत बड़ा. इसके बाद एक और डायलॉग आता है- पुष्पा सिर्फ नाम नहीं है पुष्पा मतलब ब्रांड. जिसके बाद अल्लू अर्जुन की शानदार एंट्री होती है. वहीं रश्मिका मंदाना का अपीयरेंस भी कमाल का है. अल्लू अर्जुन कहते हैं- श्रीवल्ली मेरी बायको है और जब एक पति अपनी बायको की सुने तो क्या होता है पूरी दुनिया को दिखाएगा. इसके बाद फिल्म के विलेन फहद फासिल की धमाकेदार एंट्री होती है वो कहते हैं- पार्टी होगी पुष्पा, अब होगी पार्टी. आखिर में पुष्पा का शानदार डायलॉग है- पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझा है क्या, इंटरनेशनल है. शानदार डायलॉग के साथ पुष्पा 2 का ट्रेलर धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस का भी दावा करता है. जिसमें अल्लू अर्जुन और फहद फासिल के बीच जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा.
फिल्म का ट्रेलर पटना के गांधी मैदान पर लॉन्च हुआ जहां लाखों की संख्या में दर्शक पहुंचे थे. वहीं अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मौजूदगी में ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया. पुष्पा 2: द रूल को मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनाया गया है वहीं इसे सुकुमार ने निर्देशित किया है. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.