दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

हिंदी में ओपनिंग से गदर मचाएगी 'पुष्पा 2', टूटेगा 'जवान' और 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड, टॉप 5 से KGF 2 को करेगी बाहर? - PUSHPA 2 THE RULE

पुष्पा 2 द रूल अपनी ओपनिंग से हिंदी में जवान और स्त्री 2 समेत इन टॉप 5 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है.

Pushpa 2 the rule
पुष्पा 2 द रूल (Movie Posters)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 4, 2024, 10:06 AM IST

हैदराबाद: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' कल यानि 5 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है. देश और दुनियाभर में 'पुष्पा 2 द रूल' को लेकर तगड़ा क्रेज है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फैंस को फिल्म का इंतजार नहीं हो रहा है. दूसरी तरफ 'पुष्पा 2 द रूल' एडवांस में बुकिंग में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, जिससे दर्शक फिल्म के प्रति आकर्षित हो रहे हैं. 'पुष्पा 2 द रूल' अब पैन इंडिया नहीं बल्कि पैन वर्ल्ड फिल्म बन गई है. अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' से पहले पुष्पा द राइज हिंदी में भी रिलीज हुई थी, जिसके बाद से अल्लू अर्जुन को हिंदी पट्टी में भी देखा जा रहा है. अब फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट ने 'पुष्पा 2 द रूल' की हिंदी ओपनिंग की कमाई अनुमान लगाया है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पुष्पा 2 द रूल' हिंदी पट्टी में ओपनिंग डे पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है.

हिंदी में बिक गए इतने टिकट

बता दें, मंगलवार रात तक 'पुष्पा 2 द रूल' ने नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में हिंदी में 2 लाख 45 हजार से ज्यादा टिकट सेल कर दिए हैं. वहीं, आज बुधवार को 'पुष्पा 2 द रूल' की ए़डवांस बुकिंग में और भी ज्यादा तेजी आएगी. उम्मीद की जा रही है कि 'पुष्पा 2 द रूल' रिलीज से पहले नेशनल चेन्स में हिंदी में करीब 4 लाख से ज्यादा टिकट सेल कर देगी. आपको बता दें, हिंदी पट्टी में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म स्त्री 2 है, जिसने नेशनल चेन्स 3 लाख 92 हजार टिकट एडवांस बुकिंग में सेल की थी. शायद आपको याद हो मौजूदा साल में रिलीज हुई स्त्री 2 ने 55 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी.

50 करोड़ रुपये से ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्में

केजीएफ 2, एनिमल, जवान और पठान के एडवांस बुकिंग में 4 लाख या उससे ज्यादा टिकट सेल की थी. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि 'पुष्पा 2 द रूल' 50 करोड़ रुपये से ज्यादा से ओपनिंग लेगी. बता दें, सैकनिल्क के अनुसार, मंगलवार तक 'पुष्पा 2 द रूल' ने एडवांस बुकिंग में ग्रॉस कलेक्शन 24 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें बिहार, बंगाल, उड़ीसा और गुजरात में जवान ने जबरदस्त कमाई की थी, यहां 'पुष्पा 2 द रूल' बड़ा कलेक्शन तो नहीं लेकिन बराबर की कमाई की उम्मीद लगाई जा सकती है. बता दें, 'पुष्पा 2 द रूल' अगर लोगों को भा गई तो फिल्म 60 से 65 करोड़ रुपये से ज्यादा से ओपनिंग कर सकती है.

हिंदी में बिग ओपनिंग फिल्में

बता दें, हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली शाहरुख खान की फिल्म जवान है, जिसने 65.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

1. जवान- 65.5 करोड़ रुपये

2. स्त्री 2- 55.40 करोड़ रुपये

3. पठान- 55 करोड़ रुपये

4. एनिमल- 54.75 करोड़ रुपये

5 केजीएफ 2- 53.95 करोड़ रुपये

अब देखना होगा कि अल्लू अर्जुन हिंदी में रिलीज हो रही अपनी दूसरी फिल्म पुष्पा 2 से यह रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं या नहीं.

ये भी पढे़ं :

'कल्कि 2898 एडी' से 'स्त्री 2' तक, 2024 की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ेगी 'पुष्पा 2'?, यहां जानें

रिलीज से एक दिन पहले 'पुष्पा 2' के फैंस को झटका, ओपिनिंग डे पर 3डी रिलीज नहीं होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म

Pushpa 3 CONFIRMED: 'पुष्पा 3' के टाइटल से हटा पर्दा, अल्लू अर्जुन की फिल्म में विजय देवराकोंडा की एंट्री, देखें इनसाइड फोटो

ABOUT THE AUTHOR

...view details