दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रिलीज से कुछ घंटे पहले 'पुष्पा 2 : द रूल' के हिंदी वर्जन को सेंसर बोर्ड से मिली मंजूरी, 'रामावतार' समेत कई शब्दों में हुए बदलाव - PUSHPA 2 THE RULE

रिलीज से कुछ घंटे पहले 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. फिल्म में कई बदलाव हुए हैं.

Pushpa 2 The Rule
'पुष्पा 2 : द रूल' (पोस्टर)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 4, 2024, 8:29 AM IST

हैदराबाद: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने आधिकारिक तौर पर अपने हिंदी वर्जन के लिए सेंसर प्रक्रिया पूरी कर ली है. 3 दिसंबर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने मंजूरी दे दी, लेकिन कुछ बदलावों को अनिवार्य कर दिया है.

आज, 3 दिसंबर को, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेट ने हिंदी वर्जन को कुछ कट के साथ पास कर दिया. 'रामावतार' शब्द को हटाकर उसकी जगह 'भगवान' शब्द रख दिया गया. वहीं, कई अपशब्दों को भी बदला गया है. कट लिस्ट में एक डायलॉग है, जिसका नाम नहीं बताया गया है, उसे हिंदी में बदल दिया गया है.

सेंसर बोर्ड ने कटे हुए पैर के उड़ने वाले सीन को हटाने के लिए कहा है. यही सीन ओरिजिनल वर्जन में भी था और वहां भी इसे सेंसर कर दिया गया था. अंत में, धूम्रपान के सीन में अनिवार्य धूम्रपान विरोधी वाले डिसक्लेमर दिया गया है.

'पुष्पा 2' का ओरिजिनल तेलुगू वर्जन को 28 नवंबर को मंजूरी मिली थी. इस वर्जन के लिए, सीबीएफसी की जांच समिति ने मेकर्स से तीन स्थानों पर बोले गए अपशब्दों को हटाने के लिए कहा था. इसी तरह, 'डेंगुड्डी' और 'वेंकटेश्वर' शब्दों को भी हटाने के लिए कहा गया था. सीबीएफसी ने निर्माताओं से नायक पर जूम इन करने के लिए कहा ताकि स्क्रीन पर हिंसक हिस्सा न दिखे.

'पुष्पा 2' के हिंदी और तेलुगू दोनों वर्जन को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है. इसका टाइम ड्यूरेशन 200.38 मिनट लंबा है. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर यह एक्शन एंटरटेनर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details