दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पुष्पा 2 द रूल' ने रिलीज से पहले रचा ये इतिहास, जानकर खुश होंगे अल्लू अर्जुन-रश्मिका के फैंस - Pushpa 2 The Rule - PUSHPA 2 THE RULE

Pushpa 2 The Rule : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' ने अपनी रिलीज से पहले ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. जानिए कैसे.

Pushpa 2 The Rule
अल्ल अर्जुन (IMAGE - IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 5, 2024, 2:55 PM IST

Updated : Jun 5, 2024, 3:51 PM IST

हैदराबाद :अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल को रिलीज होने में अब बस दो महीने भी नहीं बचे हैं और फिल्म के गाने और पोस्टर पहले ही धमाका कर चुके हैं. अब पुष्पा 2 द रूल ने अपनी रिलीज से पहले इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा हतिहास रच दिया है. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल के मेकर्स ने इस बात की गुडन्यूज उनके फैंस को दी है और बताया है कि कैसे पुष्पा 2 द रूल ने अपनी रिलीज से पहले ही यह कारनामा किया है. आइए जानते हैं आखिर पुष्पा 2 द रूल ने ऐसा कौनसा तीर मारा है.

कैसे रचा पुष्पा 2 द रूल ने इतिहास

पुष्पा 2 द रूल के मेकर्स मेत्री मूवी मेकर्स ने आज 5 जून को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम और एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया है. पुष्पा 2 द रूल ने यूट्यूब के ग्लोबल चार्ट्स (सॉन्ग लिस्ट) में टॉप 100 म्यूजिक वीडियो में अपने चार गाने दर्ज करा इतिहास रच दिया है.

मेकर्स ने दावा किया है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में पुष्पा 2 द रूल ऐसा करने वाली पहली और एकमात्र फिल्म बन गई है. बता दें, पुष्पा-पुष्पा और कपल सॉन्ग सुसेकी ने यह रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म से ये दोनों गाने हाल ही में रिलीज हुए हैं, जिसपर देश और विदेश में लोग जमकर रील बना रहे हैं.

वहीं, इस पोस्ट पर अब अल्लू अर्जुन के फैंस उन्हें बधाई भी दे रहे हैं. बता दें, पुष्पा 2 द रूल आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में एक बार फिर रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की सामी और श्रीवल्ली की हिट जोड़ी देखने को मिलेगी.

Last Updated : Jun 5, 2024, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details