दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pushpa 2 Stampede Incident : महिला की मौत का मामला, अल्लू अर्जुन ने FIR रद्द करने के लिए खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान महिला की मौत के मामले में तेलंगाना हाईकोर्ट का रुख किया है.

Allu Arjun
अल्लू अर्जुन (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान महिला की मौत का मामले में बुधवार को तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने हैदराबाद के एक थिएटर में स्क्रीनिंग के दौरान दम घुटने से एक महिला की मौत के संबंध में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है.

4 दिसंबर की रात को अल्लू अर्जुन अपनी नई फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' की प्रीमियर शो देखने के लिए हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंचे थे. इस शो के लिए वह अपनी पर्सनल सिक्योरिटी लेकर थिएटर पहुंचे. 'पुष्पाराज' की एक झलक पाने के लिए संध्या थिएटर में भारी भीड़ जमा हो गई थी. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए स्थानीय पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में एक 35 साल की महिला की मौत हो गई और उसके आठ साल के बेटा घायल हो गया. घायल बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

5 दिसंबर को, शहर की पुलिस ने मृतक महिला के परिवार ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ने पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया. जांच के दौरान, पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो से पहले मची भगदड़ में एक महिला की मौत के सिलसिले में संध्या थिएटर के मालिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बीते रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संध्या थिएटर के मालिकों में से एक एम संदीप (37), सीनियर मैनेजर एम नागराजू (51) लोअर बालकनी के इंचार्ज विजय चंद्र (53) के रूप में हुई है.

'पुष्पा 2' ने एफआईआर को रद्द करने की मांग के लिए याचिका दायर की है. साथ ही, उन्होंने याचिका के निपटारे तक गिरफ्तारी समेत आगे की सभी कार्यवाही पर रोक लगाने की अपील की है. आने वाले दिनों में हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई होने की उम्मीद है. एक्टर ने इस मामले पर शोक जताया और मृतक महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का एलान किया है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details