हैदराबाद: अल्लू अर्जुन की नई फिल्म 'पुष्पा 2: द रुल' 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. पुष्पा 2 के प्रीमियर शो के दौरान हैदराबाद के एक थिएटर के बाहर भगदड़ मच गई. इस दौरान एक महिला और उसके दो बेटे इस भगदड़ का शिकार हो गए. इस भगदड़ में महिला फैन की मौत हो गई, जबकि दोनों घायल बेटे अस्पताल में भर्ती हैं.
बुधवार रात पुष्पा 2 की प्रीमियर स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी. करीब रात 10.30 बजे अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर में पहुंचे. उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने आरटीसी एक्स रोड स्थित संध्या थिएटर के बाहर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में एक महिला समेत 2 से 3 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है.
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया और समाचार रिपोर्ट के मुताबिक, दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती (39) अपने पति भास्कर, बेटे और छोटे बच्चे के साथ पुष्पा 2 देखने आई थीं. भगदड़ रात करीब 10:30 बजे हुई जब रेवती और उनका परिवार थिएटर से बाहर निकल रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए फैंस थिएटर की ओर दौड़ पड़े और बाहर निकल रहे लोगों को धक्का देकर गिरा दिया.
इस भगदड़ में रेवती और उनका परिवार चोटिल हो गया. पुलिस कर्मियों और आसपास के लोगों ने तुरंत रेवती और उसके बेटे को भीड़ से दूर ले आए और उन्हें सीपीआर दिया. बाद में उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया. लड़के को सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं दुर्भाग्यवश रेवती ने अपनी चोटों के कारण दम तोड़ दिया. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया.