हैदराबाद: 'पुष्पा 2 द रूल' में कमाई में सबसे आगे निकलती दिख रही है., क्योंकि पुष्पा 2 ने महज दो दिनों में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. पुष्पा 2 इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी घरेलू और वर्ल्डवाइड ओपनिंग फिल्म बन गई है. इधर, पुष्पा 2 ने हिंदी में 72 करोड़ रुपये से ओपनिंग कर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान का रिकॉर्ड भी मिट्टी में मिला दिया है. हिंदी पट्टी में पुष्पा 2 का खासा क्रेज है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें, हिंदी में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने अल्लू अर्जुन को आवाज दी है.
मुंह में रूई दबाकर निकाली पुष्पा की आवाज
श्रेयस तलपड़े ने एक इंटरव्यू में बताया है कि अभी तक उनकी मुलाकात अल्लू अर्जुन से नहीं हुई है. वहीं, गोलमाल जैसी हिट फ्रेंचाइजी में काम कर चुके एक्टर श्रेयस तलपड़े ने पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन को हिंदी डब में आवाज देने के लिए खूब मेहनत की है. श्रेयस तलपड़े ने डबिंग के दौरान 2 घंटे में 14 सेशन किए थे और मुंह में रूई दबाकर अल्लू अर्जुन की आवाज को कैच किया था. बता दें, पुष्पा द राइज में जब पहली बार अल्लू अर्जुन को पता चला तो उन्होंने श्रेयस के इस टैलेंट की जमकर तारीफ की थी.
हिंदी फैंस को भाई 'श्रीवल्ली' की वॉयस
वहीं, रश्मिका मंदाना ने पुष्पा 2 के हिंदी और तेलुगू वर्जन में खुद अपनी आवाज में डबिंग की है. हालांकि रश्मिका की हिंदी थोड़ी आगे-पीछे हो जाती है, यही कारण था कि उन्हें रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल में अपने डायलॉग्स बोलने के चलते खूब ट्रोल होना पड़ा था. वहीं, अब रश्मिका के हिंदी डायलॉग्स में बड़ा सुधार देखने को मिला और एक्ट्रेस ने हिंदी डबिंग में शानदार काम किया है. रश्मिका पुष्पा 2 में पुष्पराज की पत्नी श्रीवल्ली का किरदार निभाया है.