हैदराबाद: सुपरस्टार शाहरुख खान का हिंदी बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2 साल पुराना ओपनिंग वीक रिकॉर्ड अल्लू अर्जुन की एक्शन ड्रामा 'पुष्पा 2 - द रूल' ने मात्र 6 दिनों में तोड़ दिया है. यह डब वर्जन में हर रिकॉर्ड तोड़कर अब तक की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है. वहीं, फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया है. क्या पुष्पा 2 प्रभास की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ पाएगी? आइए देखते हैं...
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज हुई और 7 दिनों के अंदर फिल्म नेट इंडिया कलेक्शन में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बहुत करीब पहुंच गई है.
सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित पठान पिछले साल जनवरी में रिलीज हुई थी. इसने अपने 9 दिनों में 351 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. पुष्पा 2 ने इस रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ दिया है. जी हां, अल्लू अर्जुन ने इस रिकॉर्ड को 6 दिनों में ही तोड़ दिया. 'पुष्पा 2' का कुल कलेक्शन सिर्फ 6 दिनों में 375 करोड़ नेट रहा.
'पुष्पा 2 : द रुल' हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7
'पुष्पा 2' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं. इन एक सप्ताह में फिल्म ने हिंदी वर्जन में कई रिकॉर्ड ब्रेक किए. वहीं, एक सप्ताह पूरा होने के बाद फिल्म ने शादरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान, पठान, रणबीर कपूर की एनिमल समेत कई फिल्मों को पछाड़ दिया है. 'पुष्पा 2' ने 7वें दिन 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 7 दिनों के बाद पुष्पा 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. एक सप्ताह में फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कुल 405 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं, 'पुष्पा 2' एक सप्ताह में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है.
सैकनिल्क के मुताबिक, बॉलीवुड की पहले सात दिनों में सबसे ज्यादा कलेक्शन वाली फिल्में...
1. पुष्पा 2 : द रुल - 398.10 करोड़ रुपये
2. जवान - 327.88 करोड़ रुपये
3. पठान - 318.50 करोड़ रुपये
4. एनिमल - 300.81 करोड़ रुपये
5. गदर 2 - 284.63 करोड़ रुपये