दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pushpa 2 : 7 दिन 700 करोड़!, 'पुष्पाराज' के आगे झुकीं 'जवान' से 'टाइगर 3' समेत ये फिल्में, हिंदी कलेक्शन में गाड़े झंडे

'पुष्पा 2' ने एक सप्ताह में 'पठान' को पछाड़कर हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है. देखें 'पुष्पा 2' ग्रॉस-वर्ल्डवाइड कलेक्शन...

Pushpa 2
'पुष्पा 2 - द रूल' (पोस्टर)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 4 hours ago

हैदराबाद: सुपरस्टार शाहरुख खान का हिंदी बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2 साल पुराना ओपनिंग वीक रिकॉर्ड अल्लू अर्जुन की एक्शन ड्रामा 'पुष्पा 2 - द रूल' ने मात्र 6 दिनों में तोड़ दिया है. यह डब वर्जन में हर रिकॉर्ड तोड़कर अब तक की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है. वहीं, फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया है. क्या पुष्पा 2 प्रभास की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ पाएगी? आइए देखते हैं...

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज हुई और 7 दिनों के अंदर फिल्म नेट इंडिया कलेक्शन में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बहुत करीब पहुंच गई है.

सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित पठान पिछले साल जनवरी में रिलीज हुई थी. इसने अपने 9 दिनों में 351 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. पुष्पा 2 ने इस रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ दिया है. जी हां, अल्लू अर्जुन ने इस रिकॉर्ड को 6 दिनों में ही तोड़ दिया. 'पुष्पा 2' का कुल कलेक्शन सिर्फ 6 दिनों में 375 करोड़ नेट रहा.

'पुष्पा 2 : द रुल' हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7
'पुष्पा 2' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं. इन एक सप्ताह में फिल्म ने हिंदी वर्जन में कई रिकॉर्ड ब्रेक किए. वहीं, एक सप्ताह पूरा होने के बाद फिल्म ने शादरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान, पठान, रणबीर कपूर की एनिमल समेत कई फिल्मों को पछाड़ दिया है. 'पुष्पा 2' ने 7वें दिन 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 7 दिनों के बाद पुष्पा 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. एक सप्ताह में फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कुल 405 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं, 'पुष्पा 2' एक सप्ताह में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है.

सैकनिल्क के मुताबिक, बॉलीवुड की पहले सात दिनों में सबसे ज्यादा कलेक्शन वाली फिल्में...

1. पुष्पा 2 : द रुल - 398.10 करोड़ रुपये

2. जवान - 327.88 करोड़ रुपये

3. पठान - 318.50 करोड़ रुपये

4. एनिमल - 300.81 करोड़ रुपये

5. गदर 2 - 284.63 करोड़ रुपये

6. स्त्री 2 - 266.35 करोड़ रुपये

7. केजीएफ चैप्टर 2 - 255.05 करोड़ रुपये

8. बाहुबली 2 - 247.00 करोड़ रुपये

9. टाइगर 3 - 214.25 करोड़ रुपये

10. सुल्तान - 208.82 करोड़ रुपये

'पुष्पा 2 : द रुल' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7
सैकनिलक के शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, 'पुष्पा 2' ने अपने पहले बुधवार को 42 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने तेलुगू में 9 करोड़ रुपये, हिंदी में 30 करोड़ रुपये, तमिल में 2 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 0.6 करोड़ रुपये और मलयालम में 0.4 करोड़ रुपये कमाए.

इस तरह 'पुष्पा 2' का 7वें दिन का कुल कलेक्शन 687 करोड़ रुपये रहा. अगर हम फिल्म के भाषावार कलेक्शन पर नजर डालें तो तमिल रिलीज से कुल कलेक्शन 232.75 करोड़ रुपये, हिंदी में 398.1 करोड़ रुपये, तमिल में 39 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 5.05 करोड़ रुपये और मलयालम में 12.1 करोड़ रुपये रहा.

इन एक सप्ताह में पुष्पा 2 ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी, श्रद्धा कपूर-राजकुमार स्टारर स्त्री 2 जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. वह इसकी नजर दंगल, बाहुबली 2 के लाइफटाइम कलेक्शन पर बनी हुई है.

'पुष्पा 2 : द रुल' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7

फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजनबाला के मुताबिक, पुष्पा 2 की नजर बाहुबली 2 के लाइफटाइल कलेक्शन को तोड़ने पर थी. लेकिन इससे वह चूक गई. प्रभास स्टार ने 16 हफ्तों में 1030 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया. जबकि 7वें दिन अल्लू अर्जुन की फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1025 करोड़ रुपये कमा सकी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details