हैदराबाद: पुष्पा 2 ने अभी अपना पहला वीकेंड भी पूरा नहीं किया और ये रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बना रही है. अब तक पुष्पा ने आरआरआर को पीछे छोड़ते हुए हाईएस्ट इंडियन फिल्म ओपनिंग कलेक्शन, जवान को पीछे छोड़ते हुए हिंदी में हाईएस्ट ओपनिंग कलेक्शन और वर्ल्डवाइड हाईएस्ट भारतीय फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन जैसे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पुष्पा 2 ने हिंदी में जवान (₹ 65 करोड़) के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले दिन ₹ 72 करोड़ कमाए थे. यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड था लेकिन अब पुष्पा 2 ने अपने ही इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सिंगल दिन में इससे ज्यादा कमाई कर ली है.
पुष्पा 2 ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. कमाई इतनी जबरदस्त चल रही हैं कि दूसरी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही फिल्म अपने रिकॉर्ड भी तोड़ रही हैं. अपने ओपनिंग डे पर पुष्पा ने हिंदी बेल्ट में हाईएस्ट कमाई की जो कि ₹ 72 करोड़ है. यह हिंदी बेल्ट में एक दिन की अब की सबसे ज्यादा कमाई है. अब पुष्पा 2 ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए हिंदी बेल्ट में एक दिन में ₹ 74 करोड़ रुपये कमाए. ये कलेक्शन किसी भी ब्लॉकबस्टर फिल्म का पूरे भारत में ओपनिंग कलेक्शन होने के बराबर है. इसके साथ ही हिंदी बेल्ट में फिल्म ने सबसे तेज ₹ 205 करोड़ का कलेक्शन करने का भी रिकॉर्ड बनाया जो कि सिर्फ 3 दिनों का कलेक्शन है.
पुष्पा 2 की हिंदी बेल्ट में कमाई
- डे 1- ₹ 72 करोड़
- डे 2- ₹ 59 करोड़
- डे 3- ₹ 74 करोड़
हिंदी बेल्ट में फिल्म की टोटल कमाई: ₹ 205 करोड़