हैदराबाद: 'पुष्पा 2' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहा है. फिल्म चौथे हफ्ते में है और इसकी रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसने पहले ही 25 दिनों में दुनियाभर में 1760 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. इसकी दमदार परफॉर्मेंस की वजह से फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ क्लब के करीब पहुंच गई है. इतना ही नहीं, यह जल्द ही हिंदी बेल्ट में भी 800 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लेगी.
'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 28
सुकुमार के निर्देशन में बनी इस 'पुष्पा 2' ने 27वें दिन सभी भाषाओं में 8.55 करोड़ की कमाई की. यह तीसरी बार था, जब अल्लू अर्जुन की फिल्म ने सिंगल डिजिट में कमाई. फिल्म ने पहली बार चौथे शुक्रवार को सिंगल डिजिट (8.75 करोड़ रुपये) में बिजनेस किया. इसके बाद 26वें दिन फिल्म एक बार फिर सिंगल डिजिट में कमाई की. वहीं 27वें दिन 7.7 करोड़ के साथ तीसरी बार सिंगल डिजिट में कलेक्शन किया. लेकिन 28वें दिन फिल्म ने 70.78 प्रतिशत की बड़ी उछाल के साथ डबल डिजिट में कमाई की.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार, नए साल के दिन 'पुष्पा 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13.15 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे फिल्म का नेट घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1184.65 करोड़ रुपये हो गया. नए साल के दिन अल्लू अर्जुन की हिंदी वर्जन ने 9.5 करोड़ रुपये और तेलुगू ने 3.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
'पुष्पा 2' हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 28
'पुष्पा 2' ने हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त कमाई कर रही है. 27 दिनों में फिल्म ने 782 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, 28वें दिन फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 28 दिनों के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 791.5 करोड़ रुपये हो गया है. उम्मीद है कि फिल्म चौथे हफ्ते में ही 800 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
'पुष्पा 2' बनाम 'बाहुबली 2'