हैदराबाद: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक और ऐतिहासिक वीकेंड दर्ज किया. चौथे रविवार को भी डबल डिजिट में कमाई की. वरुण धवन की नई फिल्म बेबी जॉन के रिजेक्शन को देखते हुए, फिल्म के हिंदी डब वर्जन के शो की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिला. इसी के साथ चौथे रविवार को भी अल्लू अर्जुन की नई फिल्म देखने वालों की पहली पसंद बनी रही. इसने श्रद्धा कपूर की नई फिल्म स्त्री 2 के चौथे वीकेंड के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है. 25वें दिन के शुरुआती रुझान क्या बताते हैं, यह जानने के लिए पढ़ते है...
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'पुष्पा 2: द रूल' ने अपने चौथे रविवार को 16 करोड़ की कमाई की, जिससे भारत में 25 दिनों में 'पुष्पा 2' की सभी भाषाओं में कुल कमाई 1157.35 करोड़ रुपये हो गई है. इस शुक्रवार को पहली बार फिल्म ने सिंगल डिजिट में कलेक्शन किया था.
सुकुमार की निर्देशित फिल्म ने चौथे शुक्रवार को 8.75 करोड़ कमाए, लेकिन शनिवार को कलेक्शन में 42 प्रतिशत का उछाल देखा गया और फिल्म ने 12.5 करोड़ कमाए. वहीं, चौथे सुपर संडे और भी बेहतर कलेक्शन देखने को मिले. फिल्म ने चौथे रविवार यानी रिलीज के 25 दिन 16 करोड़ का बिजनेस किया. 'पुष्पा 2: द रूल' ने अपने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ रुपये, दूसरे हफ़्ते में 264.8 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 129.5 करोड़ रुपये कमाए.