हैदराबाद: अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 ने रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़े हैं. लेकिन आज पुष्पा 2 ने इतिहास रचते हुए बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पुष्पा ने 175 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग के साथ शानदार शुरुआत की थी. वहीं वर्ल्डवाइड इसने 294 करोड़ से ओपनिंग की थी. अब 17 दिन बाद इसने सबसे ऊपर बैठी बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है. आइए जानते हैं फिल्म की 17वें दिन की कमाई.
'पुष्पा 2' की 17 वें दिन की कमाई
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने अब तक 2.33 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है इसके साथ ही इसकी टोटल घरेलू कमाई 1030. 23 करोड़ रुपये हो चुकी है. बता दें 'बाहुबली 2' ने 1030 का नेट कलेक्शन किया है जो कि अब तक का सबसे ज्यादा था अब 'पुष्पा 2' ने इस रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है. वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़े आना अभी बाकी है लेकिन कल तक 'पुष्पा 2' ने 1500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं हिंदी बेल्ट में फिल्म ने नेट 645 करोड़ की कमाई करके कीर्तिमान रच दिया है. इसके साथ ये हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
'बाहुबली 2' को छोड़ा पीछे
बता दे एसएस राजामौली के निर्देशन में बनीं 'बाहुबली 2' ने कमाई के नए कीर्तिमान रचे थे. यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1030 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. वहीं वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 1800 करोड़ थी. 'बाहुबली 2' वर्ल्डवाइड सिर्फ आमिर खान की दंगल जिसने 2000 करोड़ कमाए थे से पीछे है. अब 'पुष्पा 2' ने बाहुबली के घरेलू बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
पुष्पा 2 वीक वाइज कलेक्शन