हैदराबाद:अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. बाहुबली 2 के बाद पुष्पा 2 का इंडियन सिनेमा की दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने घेरलू बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पुष्पा 2 बीती 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म अपने रिलीज के 16 दिन पूरे कर चुकी है. आज 21 दिसंबर को फिल्म अपनी रिलीज के 17वें दिन और तीसरे वीकेंड में आ चुकी है. वहीं, पुष्पा 2 अपने तीसरे वीकेंड से बाहुबली 2 की घरेलू कमाई (1030 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है.
सैकनिल्क के अनुसार, बता दें, पुष्पा 2 ने 16वें दिन 13.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, पुष्पा 2 ने एक बार फिर हिंदी में ज्यादा कलेक्शन किया है. पुष्पा 2 ने 16वें दिन तेलुगू में 2.4 करोड़ रु, हिंदी में 11 करोड़ रु, तमिल 0.3 करोड़, कर्नाटक में 0.3 करोड़ और केरल में भी 0.3 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म की कमाई की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1004.85 करोड़ रुपये की हो गई है. इधर, वर्ल्डवाइड पुष्पा 1550 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है. पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस प भारत की सबसे ज्यादा कमाई वाली तीसरी फिल्म बन गई है.
बाहुबली 2 का टूटेगा रिकॉर्ड