दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पुष्पा 2' ने भारत में कमा लिए 1000 करोड़ रु, ऐसा करने वाली बनी दूसरी फिल्म, 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड टूटना बाकी - PUSHPA 2 BOX OFFICE COLLECTION

पुष्पा 2 ने भारत में 1000 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. ऐसा करने वाली पुष्पा 2 भारत की दूसरी फिल्म बन गई है.

Pushpa 2 Box Office
'पुष्पा 2 (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 5 hours ago

हैदराबाद:अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. बाहुबली 2 के बाद पुष्पा 2 का इंडियन सिनेमा की दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने घेरलू बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पुष्पा 2 बीती 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म अपने रिलीज के 16 दिन पूरे कर चुकी है. आज 21 दिसंबर को फिल्म अपनी रिलीज के 17वें दिन और तीसरे वीकेंड में आ चुकी है. वहीं, पुष्पा 2 अपने तीसरे वीकेंड से बाहुबली 2 की घरेलू कमाई (1030 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है.

सैकनिल्क के अनुसार, बता दें, पुष्पा 2 ने 16वें दिन 13.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, पुष्पा 2 ने एक बार फिर हिंदी में ज्यादा कलेक्शन किया है. पुष्पा 2 ने 16वें दिन तेलुगू में 2.4 करोड़ रु, हिंदी में 11 करोड़ रु, तमिल 0.3 करोड़, कर्नाटक में 0.3 करोड़ और केरल में भी 0.3 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म की कमाई की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1004.85 करोड़ रुपये की हो गई है. इधर, वर्ल्डवाइड पुष्पा 1550 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है. पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस प भारत की सबसे ज्यादा कमाई वाली तीसरी फिल्म बन गई है.

बाहुबली 2 का टूटेगा रिकॉर्ड

बता दें, साल 2017 में रिलीज हुई एस.एस. राजामौली और प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 अभी भी भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम की हुई है. बाहुबली ने भारत में 1030 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बाहुबली 2 भारत में पहले नंबर पर वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी भारतीय फिल्म है. बाहुबली 2 बस आमिर खान की फिल्म दंगल (2000 करोड़ से ज्यादा) पीछे है. वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि पुष्पा 2 ने इन दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ भारत की सबसे कमाऊ फिल्म बनने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

नॉर्थ इंडिया के थिएटर्स पर फिर लगी 'पुष्पा 2', PVR से विवाद का हुआ हल, फिल्म ने किया 1500 करोड़ का आंकड़ा पार - PUSHPA 2

भारत में 1000 करोड़ के करीब 'पुष्पा 2', हिंदी कलेक्शन में 'स्त्री 2'- 'जवान' को पछाड़ा, वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ का आंकड़ा पार - PUSHPA 2 BOX OFFICE COLLECTION

ABOUT THE AUTHOR

...view details