दिल्ली में 4 दिनों तक चलेगा पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी का जश्न! - पुलकित सम्राट कृति खरबंदा की शादी
Pulkit Kriti Wedding Date: लवबर्ड्स पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा इसी महीने में शादी कर रहे हैं. शादी के बीच एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि उनकी दिल्ली शादी 4 दिन की होगी.
मुंबई: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक हैं. कई सालों से एक-दूसरे को डेट करने वाला ये कपल इसी महीने शादी के बंधन में बंधने वाला है. कपल की शादी की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई है. इस खबर के बाद फैंस उनके बड़े दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच एक और खबर ने फैंस के बेसब्री को और बढ़ा दिया है. खबर हैं कि कपल की शादी का जश्न चार दिनों तक चलेगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी दिल्ली में होगी. दोनों स्टार दिल्ली के रहने वाले हैं. यही वजह है कि दोनों अपनी शादी दिल्ली में करने का फैसला किया है. शादी का जश्न चार दिनों तक चलेगा. जश्न की शुरुआत 13 मार्च से शुरु होगा और 16 मार्च तक चलेगा. 16 मार्च को पुलकित और कृति शादी के बंधन में बंधेगा.
मीडिया रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि कपल अपनी शादी सिंपल करेंगे, उनका भव्य शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है. वे केवल अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगे. गेस्ट लिस्ट की बात करें तो उनकी शादी में बी-टाउन के लोग शामिल नहीं होंगे. हालांकि कुछ ऐसे सेलेब्स शामिल हो सकते है, जो उनकी फैमिली मेंबर की तरह बन गए हैं. वरुण शर्मा सहित फुकरे के अन्य कलाकार अगले सप्ताह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी का इनविटेशन कार्ड कल, 5 मार्च से सोशल मीडिया पर घूम रहा है, जिसमें कार्ड उनके आगामी जश्न का सार दिखाया गया है. कार्ड पर लिखा है, 'अपनी टीम के साथ जश्न मनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. लव, पुलकित और कृति.' हाल ही में, उनके सगाई की तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें कपल को अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए दिखाया गया था.