मुंबई: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा हाल ही में अपने रोका सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को सरप्राइज दी है. यह खबर सामने आने के बाद फैंस कपल को बधइयां और शुभकामनाएं दी. वहीं, अब कपल की शादी की तारीख की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि पुलकित और कृति अगले महीने शादी करेंगे.
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने वैलेंटाइन डे पर शादी का हिंट दिया था. उन्होंने संकेत दिया कि वे मार्च में शादी कर सकते हैं. कपल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के लिए प्यार भरे पोस्ट साझा किए. कृति ने फोटो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'चलो, हाथों में हाथ डालकर एक साथ मार्च करें'. वहीं, पुलकित ने कृति के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं करता हूं, मैं करता हूं, आई लव यू.' कपल के इस पोस्ट के बाद फैंस सरप्राइज हो गए कि क्या कपल मार्च में शादी करने जा रहे हैं?