मुंबई : बॉलीवुड की पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की खूबसूरत जोड़ी अब शादी करके मुंबई लौट चुकी है. कपल ने बीती 20 मार्च को अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थी. अब कपल मुंबई पहुंच चुका है. पुलकित-कृति ने मुंबई एयरपोर्ट पहुंचकर पैपराजी को शादी की मिठाई बांटी. बता दें, पुलकित-कृति ने बीती 15 मार्च को मानेसर में शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं और फिर इसके बाद शादी की तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स से प्यार और बधाईयां लूटी थी.
मांग में सिंदूर, हाथ में चूड़ा
वहीं, कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर नये जोड़े की तरह देखा गया. पुलकित को ब्लू कुर्ता पायजामा और कृति को पिंक रंग के अनारकली सूट में देखा जा रहा है. कृति की लाल सिंदूर से मांग भरी हुई थी. कलाई में शादी का लाल रंग का चूड़ा और गले में मंगलसूत्र पहने कृति पूरी की पूरी दुल्हन लग रही हैं. कपल के चेहरे पर शादी की खुशी साफ देखने को मिल सकती है.