मुंबई : बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक और हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' की शूटिंग पूरी कर ली है. प्रियंका चोपड़ा ने आज 8 मई को खुद सोशल मीडिया पर आकर इसकी जानकारी दी है. 'ग्लोबल स्टार' ने फिल्म के शूटिंग सेट से तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक लंबा सा कैप्शन भी लिखा है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा पूर्व रेसलर जॉन सीना संग नजर आएंगी. फिल्म को इया नेशुलर ने डायरेक्ट किया है.
इस पोस्ट को शेयर कर प्रियंका ने लिखा है, 'और अब फिल्म की शूटिंग खत्म, लगभग एक साल हो गया है, खैर, बहुत कुछ हुआ, लेकिन अब हम यहां हैं, बीती रात मैंने फिल्म की शूटिंग खत्म की है और यहां काफी मजा आया और एकदम प्रोफेशनल माहौल रहा, ऐसा रेयर कॉम्बिनेशन कभी-कभी होता है, यह फिल्म बहुत आसान थी, क्योंकि एक्टर और क्रू हर दिन अपने A गेम के साथ तैयार होकर आते थे, ऐसे मैं इन सभी बड़े स्टार्स के साथ काम कर खुद सम्मानित महसूस कर रही हूं, उम्मीद है कि आपको भी यह फिल्म बहुत पसंद आएगी, यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, तुम मुझसे कब पूछते हो? मेरे वेतन ग्रेड से ऊपर, जोर-जोर से हंसना, आभार.