दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PICS: लॉस एंजेलिस वाइल्ड फायर के बाद यहांं शिफ्ट हुई प्रियंका चोपड़ा, सॉल्ट लेक सिटी से सामने आई झलक - PRIYANKA CHOPRA IN UTAH

लॉस एंजेलिस वाइल्ड फायर के बाद ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा एक नई जगह शिफ्ट हो गई है. देखें एक्ट्रेस की नई जगह की तस्वीरें...

Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 7 hours ago

हैदराबाद: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा लॉस एंजेलिस से दूसरी जगह शिफ्ट हो गई है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने एलए वाले घर से शहर में लगी भीषण आग खौफनाक मंजर की झलक दिखाई थी. उन्होंने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह लॉस एंजेलिस छोड़कर जाती दिखी थी. अब उनकी नई तस्वीरें सामने आई है. ये तस्वीरें वहां की है, जहां वे शिफ्ट हुई हैं.

प्रियंका चोपड़ा के एक फैन पेज ने आज, 10 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में सिटाडेल एक्ट्रेस अपनी कार से बाहर आती दिख रही हैं. व्हाइट टी-शर्ट, ग्रे ट्राउजर, मैचिंग जैकेट में नजर आ रही हैं. खुले बाल, कैप और ब्लैक सनग्लासेस में वह काफी कूल दिख रही हैं.

अगली स्लाइड में फ्लाइड की झलक देखने को मिल रही है, जिसमें फ्लाइट के विंडो से सॉल्ट लेक सिटी का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. आखिरी के दो स्लाइड में बर्फ की चादर से ढकी यूटा की खूबसूरती दिखाई है. इस पोस्ट को साझा करते हुए फैन पेज ने लिखा है, 'प्रियंका कल (9 जनवरी) लॉस एंजेलिस से यूटा के लिए रवाना हुई'. बता दें कि लॉस एंजेलिस से रवाना होने के बाद प्रियंका ने अब तक कोई भी सोशल मीडिया पोस्ट नहीं किया है.

प्रियंका चोपड़ा का वर्क फ्रंट
प्रियंका ने अब तक अपने 3 इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पूरी कर चुकी है. पहली इल्या नैशुल्लर की एक्शन कॉमेडी 'हेड्स ऑफ स्टेट' और दूसरी फ्रैंक ई फ्लावर्स की एक्शन फिल्म 'द ब्लफ' है. 'द ब्लफ' में 'देसी गर्ल' कार्ल अर्बन के साथ नजर आएंगी. इसे रुसो ब्रदर्स के एजीबीओ ने प्रोड्यूस किया है.

तीसरा प्रोजेक्ट भी एजीबीओ का है, जिसमें प्रियंका नजर आएंगी. यह तीसरा प्रोजेक्ट है- 2023 की स्पाई ड्रामा सिटाडेल का सीजन 2, जिसमें रिचर्ड मैडेन भी हैं, जो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. ऐसी भी अफवाहें हैं कि वह एसएस राजामौली की अगली फिल्म के साथ भारतीय फिल्मों में वापसी करेंगी, जिसमें महेश बाबू भी होंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details