दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

प्रियंका चोपड़ा पर फिदा है 'देसी गर्ल' का ये देवर, बोला- वो मेरी सबसे फेवरेट भाभी हैं - Priyanka Chopra

Priyanka Chopra and Franklin Jonas : प्रियंका चोपड़ा अपने इकलौते देवर की फेवरेट भाभी हैं. प्रियंका के देवर ने बताया है कि वह अपनी जेठानियों से कैसे अलग हैं.

Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा (IMAGE- ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 20, 2024, 3:30 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की देसी गर्ल और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा आज 20 जुलाई को अपने विदेशी पति निक जोनस संग उस लम्हें को सेलिब्रेट कर रही हैं, जब निक ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. निक ने 6 साल पहले आज ही के दिन 20 जुलाई को प्रियंका चोपड़ा को शादी के लिए प्रपोज किया था. इस बीच निक जोनस के सबसे छोटे भाई फ्रैंकलिन जोनस ने अपनी स्टार भाभी प्रियंका चोपड़ा को लेकर बड़ी बातें कही हैं. फ्रैंकलिन ने अपनी तीनों भाभियों में प्रियंका चोपड़ा को सबसे फेवरेट बताया है. फ्रैंकलिन ने यह भी बताया है कि प्रियंका चोपड़ा उनकी फेवरेट भाभी क्यों हैं.

पहले आपको बता दें, फ्रैंकलिन जोनस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के इकलौते सगे देवर हैं. केविन जोनस और जो जोनस दोनों ही निक जोनस के बड़े भाई हैं और यह दोनों रिश्ते में प्रियंका के जेठ हैं. इधर, फ्रैंकलिन भाईयों में सबसे छोटे हैं और सबके लाडले भी. फ्रैंकलिन ने 'द वियॉल फाइल्स' पोडकास्ट के हालिया एपिसोड में अपनी देसी भाभी प्रियंका की तारीफ के कसीदे पढ़ें हैं. साथ ही अपनी बड़ी भाभी डेनियल जोनस के बारे में भी बताया है कि वह कैसे छोटी भाभी प्रियंका चोपड़ा से अलग है. फ्रैंकलीन ने बताया कि भाभी डेनियल स्वीट और नर्चरिंग हैं.

प्रियंका चोपड़ा के बारे में फ्रैंकलीन ने कहा कि वह उर्जावान और एक्टिव रहने वाली हैं. फ्रैंकलिन ने कहा कि प्रियंका भाभी एक परिभाषा की तरह हैं, अगर आप डिक्शनरी में एक गर्ल बॉस की तलाश करते हैं तो आपको उनकी तस्वीर सबसे पहले दिखेगी'. फ्रेंकलिन ने यह भी कहा कि वह प्रियंका भाभी के साथ इसलिए टाइम बिताना पसंद करते हैं, क्योंकि दोनों एक-दूजे के काफी करीब हैं, और उनकी लाइफ में दोनों ही भाभी काफी मायने रखती हैं.

इसी इंटरव्यू में फ्रेंकलिन ने अपनी भतीजी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ बिताए प्यार पलों को भी याद किया. फ्रैंकलिन ने बताया कि जब वो कार वॉश करते हैं तो कैसे मालती उनके साथ खेलती हैं. फ्रैंकलिन इस बात से भी खुश हैं कि वह मालती को अपनी आंखों के सामने बढ़ा होता देख रहे हैं. वहीं, फ्रैंकलिन ने अपने भाई निक के लिए कहा है कि वह अच्छे भाई से एक अच्छे पिता में तब्दील हुए हैं और वह 'शानदार टेडी बियर' बने गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details