मुंबई : प्राइम वीडियो ने अपने फैंस के लिए मनोरंजन का पूरा इंतजाम कर लिया है. प्राइम वीडियो ने बीती 19 मार्च को दर्शकों लिए अपने मनोरंजन का पिटारा खोला और 50 से ज्यादा वेब-सीरीज और फिल्मों का एलान किया है. इसमें ज्यादातर नई सीरीज लॉन्च हुई हैं और कई फिल्में (जो रिलीज होने से पहले और रिलीज होने के बाद) प्राइम वीडियो पर देखी जाएंगी. इस बीच प्राइम वीडियो के इस इवेंट में कई स्टार्स को एक ही छत के नीचे देखा गया. वहीं, हाल ही में अपनी ससुराल अमेरिका से मायके इंडिया आईं प्रियंका चोपड़ा को भी इस इवेंट में देखा गया. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी नई सीरीज 'वॉम्ब' लॉन्च की है. यहां, करण जौहर ने स्टेज पर 'देसी गर्ल' का स्वागत किया. बता दें, यह दूसरी बार है जब प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड गैंग पर खुलासा करने के बाद करण जौहर से बड़े प्लेटफॉर्म पर मिली हैं.
सिटाडेल के लिए आईं प्रियंका
बता दें, प्राइम वीडियो ने अपनी सीरीज में मोस्ट अवेटेड सीरीज 'सिटाडेल' का इंडियन वर्जन सिटाडेल: हनी बनी लॉन्च किया था, जिसमें वरुण धवन और साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में हैं. वहीं, विदेशी सीरीज सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा ने फीमेल लीड रोल प्ले किया था. वहीं, करण ने प्रियंका चोपड़ा को स्टेज पर बुलाया और दोनों के बीच खूबसूरत बात का सिलसिल चला. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने अपनी नई सीरीज 'वॉम्ब' की टीम से करण को मिलाया फिर करण जौहर ने प्रियंका के सक्सेसफुल हॉलीवुड करियर पर बात की. बता दें, अब प्रियंका चोपड़ा रेसलर जॉन सीन संग फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' में दिखेंगी.