दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PICS: 2025 के लिए ये हैं प्रियंका चोपड़ा के GOALS, पैर में काला धागा बांधे दिखे 'देसी गर्ल' के पति निक जोनस - PRIYANKA CHOPRA

प्रियंका चोपड़ा ने अपने न्यू ईयर 2025 सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें निक जोनस के काले धागे ने लोगों का ध्यान खींचा है.

Priyanka chopra
पति निक जोनस संग प्रियंका चोपड़ा (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 4, 2025, 12:53 PM IST

हैदराबाद: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी सेलिब्रेटी हैं, जो अपने हर खास पल फैंस संग साझा करती है. कोई नया प्रोजेक्ट हो या फिर फैमिली टाइम, वो हर एक पल को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. आज (4 जनवरी को) देसी गर्ल ने अपने न्यू ईयर 2025 सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की है और अपने नए साल के गोल के बारे में बताया है.

शनिवार सुबह-सुबह प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने तस्वीरों की एक एक सीरीज शेयर की है, जिसमें वह अपने फैमिली के साथ न्यू ईयर एंजॉय करती नजर आ रही है. अपने पोस्ट में प्रियंका ने पति-हॉलीवुड सिंगर निक जोनस और बेटी मालती की भी तस्वीरें जोड़ी है, जो एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं.

इन तस्वीरों को साझा करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा है, 'बहुत ही आनंद. 2025 के लिए यही मेरा लक्ष्य है. आनंद, खुशी और शांति में. हम सभी को इस नए साल में बहुत सारी खुशियां मिले. अपने परिवार के लिए बहुत आभारी हूं. 2025 की शुभकामनाएं'. इस पोस्ट एक्ट्रेस बिपाशा बसु और हुमा कुरैशी ने कमेंंट करते हुए उन्हें न्यू ईयर विश किया है.

इस पोस्ट में निक जोनस की तस्वीरों ने फैंस का ध्यान खींचा. तस्वीरों में निक जोनस को अपने पैर में काला बांधे देखा जा सकता है. भारतीयों के लिए काला धागा 'बुरी नजर का धागा' होता है. भारतीय परंपरा को अपनाने के लिए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने निक जोनस की तारीफ की है.

एक फैन ने लिखा है, निक जीजू ने दिल जीत लिया. जबकि एक फैन कमेंट कर लिखा है, 'प्रियंका बहुत लकी हैं कि वह अपनी परंपराओं का इतनी अच्छी तरह से पालन करती हैं'. हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब निक जोनस को भारतीय परंपरा को अपनाते हुए देखा गया है. पहले भी निक को प्रियंका के साथ पूजा-पाठ करते हुए देखा जा चुका है.

प्रियंका चोपड़ा का वर्क फ्रंट
प्रियंका पहले ही तीन इंटरनेशन प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर चुकी हैं. पहली इल्या नैशुल्लर की एक्शन कॉमेडी हेड्स ऑफ स्टेट है, जिसमें इदरीस एल्बा और जॉन सीना भी है. दूसरी फ्रैंक ई फ्लावर्स की एक्शन फिल्म द ब्लफ है, जिसमें वह कार्ल अर्बन के साथ स्क्रिन स्पेस साझा करेंगी. इसे रुसो ब्रदर्स के एजीबीओ ने प्रोड्यूस किया है.

तीसरा प्रोजेक्ट भी एजीबीओ का है, जिसमें प्रियंका नजर आएंगी. यह तीसरा प्रोजेक्ट है- 2023 की स्पाई ड्रामा सिटाडेल का सीजन 2, जिसमें रिचर्ड मैडेन भी हैं, जो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. ऐसी भी अफवाहें हैं कि वह एसएस राजामौली की अगली फिल्म के साथ भारतीय फिल्मों में वापसी करेंगी, जिसमें महेश बाबू भी होंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details