हैदराबाद: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी सेलिब्रेटी हैं, जो अपने हर खास पल फैंस संग साझा करती है. कोई नया प्रोजेक्ट हो या फिर फैमिली टाइम, वो हर एक पल को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. आज (4 जनवरी को) देसी गर्ल ने अपने न्यू ईयर 2025 सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की है और अपने नए साल के गोल के बारे में बताया है.
शनिवार सुबह-सुबह प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने तस्वीरों की एक एक सीरीज शेयर की है, जिसमें वह अपने फैमिली के साथ न्यू ईयर एंजॉय करती नजर आ रही है. अपने पोस्ट में प्रियंका ने पति-हॉलीवुड सिंगर निक जोनस और बेटी मालती की भी तस्वीरें जोड़ी है, जो एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं.
इन तस्वीरों को साझा करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा है, 'बहुत ही आनंद. 2025 के लिए यही मेरा लक्ष्य है. आनंद, खुशी और शांति में. हम सभी को इस नए साल में बहुत सारी खुशियां मिले. अपने परिवार के लिए बहुत आभारी हूं. 2025 की शुभकामनाएं'. इस पोस्ट एक्ट्रेस बिपाशा बसु और हुमा कुरैशी ने कमेंंट करते हुए उन्हें न्यू ईयर विश किया है.
इस पोस्ट में निक जोनस की तस्वीरों ने फैंस का ध्यान खींचा. तस्वीरों में निक जोनस को अपने पैर में काला बांधे देखा जा सकता है. भारतीयों के लिए काला धागा 'बुरी नजर का धागा' होता है. भारतीय परंपरा को अपनाने के लिए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने निक जोनस की तारीफ की है.