मुंबई:ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के हसबैंड निक जोनास अपने भाईयों के साथ भारत आए हुए हैं, और उन्होंने मुंबई में लोलापालूजा कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस दी. उनके कॉन्सर्ट में गजब की भीड़ थी. जहां उनके फैंस ने उनके कॉन्सर्ट को खूब एंजॉय किया और भीड़ ने निक को जीजू जीजू कहकर पुकारा. इस पर प्रियंका चोपड़ा का इमोशनल रिएक्शन आया है. दरअसल प्रियंका भारत में निक को मिल रहे प्यार से इमोशनल हो गईं और उन्होंने अपनी स्टोरी पर निक के एक कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया जिसमें सब उन्हें जीजू कहकर चिल्ला रहे हैं.
प्रियंका ने स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,'मुझे काफी खुशी हुई यह देखकर, दिल से थैंक्यू मुंबई'. सोशलाइट नताशा पूनावाला ने बीते शनिवार की रात मुंबई में ग्रैंड वेलकम पार्टी रखी जो जोनास ब्रदर्स के लिए रखी थी. बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए, माधुरी दीक्षित, आनंद आहूजा, सोनम कपूर, भूमि पेडनेकर, मलाइका अरोड़ा, सुजैन खान, हुमा कुरैशी, अदिती राव हैदरी, ईशान खट्टर जैसे सितारे जोनास ब्रदर्स के इस कॉन्सर्ट में पहुंचे.