मुंबई :भोजपुरी सिनेमा के स्टार प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में इतिहास रच दिया है. प्रदीप पांडे भोजपुरी के इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने कान्स के रेड कार्पेट पर अपना पैर रखा है. प्रदीप पांडे भोजपुरी सिनेमा के स्टार हैं और उन्होंने ही सोशल मीडिया पर कान्स से अपनी तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है.
प्रदीप पांडे ने क्या कहा?
प्रदीप पांडे को रेड कार्पेट पर ब्लैक टक्सीडो सेट में देखा जा रहा है. कान्स 2024 से अपनी तस्वीरें शेयर कर प्रदीप पांडे ने लिखा है, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के रेड कार्पेट पर, ये सिर्फ़ में नहीं बल्कि मेरे साथ पूरा भोजपुरी समाज, भोजपुरी भाषा, पूरा भोजपुरी सिनेमा परिवार, भोजपुरी का सम्मान कान्स के रेड कार्पेट कर खड़ा है, जहां खड़ा होना विश्व के सभी कलाकारों का सपना होता है, उस रेड कार्पेट पर आज आपके आशीर्वाद और दुआओं से मुझे चलने का मौका मिला, आप सबने हमेशा अपने चिंटू को आगे बढ़ने में साथ दिया है, ये साथ जीवन भर बना रहे, इस ऐतिहासिक पल को में जिंदगी भर नहीं भूल सकता, कान्स मुझे यह अवसर देने के लिए आपका शुक्रिया.
कान्स में भोजपुरी स्टार
प्रदीप पांडे ने लिखा है, 'अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल कान्स में पहली बार हमारी भोजपुरी फिल्म 'अग्निसाक्षी' का पहुंचना, हमारी भोजपुरी भाषा का पहुंचना, हम सभी के लिए बहुत बड़े गर्व की बात है, आप सबके अनंत प्यार और आशीर्वाद ने यहां तक पहुंचाया है, जहां हॉलीवुड और बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स को बुलाया जाता रहा है, वहीं पर पहली बार भोजपुरी के एक कलाकार को बुलाया गया, ये हम सभी भोजपुरियों की जीत है, इस ऐतिहासिक दिन के लिए हम सभी भोजपुरियों को ढेर सारी शुभकामनाएं, आज एक नया इतिहास रचा गया है.