दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जापान में तहलका मचाने को तैयार प्रभास की 'सालार: पार्ट 1-सीजफायर', इस दिन होगी रिलीज - Salaar Release in Japan - SALAAR RELEASE IN JAPAN

Salaar release In Japan: प्रभास स्टारर पिछले साल रिलीज हुई एक्शन फिल्म सालार: पार्ट 1 अब अपनी जापान रिलीज के लिए तैयार है. हाल ही में मेकर्स ने इसकी अनाउंसमेंट की है.आइए जानते हैं जापान के थिएटर्स में कब दस्तक देगी फिल्म.

Salaar
सालार (Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 4, 2024, 10:22 PM IST

हैदराबाद: केजीएफ फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले डायरेक्टर प्रशांत नील की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म सालार: पार्ट 1 - सीजफायर में प्रभास खास रोल में थे. सालार 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, जगपति बाबू सहित अन्य कलाकारों ने भी काम किया था. भारत में धूम मचाने को तैयार सालार अब जापान में तहलका मचाने को तैयार है. जी हां हाल ही में मेकर्स ने इसे जापान में रिलीज करने की अनाउंसमेंट की है. आइए जानते हैं जापान में कब रिलीज होगी सालार.

इस दिन जापान में रिलीज होगी सालार

प्रभास स्टारर सालार: पार्ट 1 - सीजफायर फिलहाल जापान में अपनी रिलीज के लिए तैयार है. मेकर्स ने जापान में फिल्म की रिलीज डेट 5 जुलाई 2024 तय की है. होम्बले फिल्म्स ने सालार के लिए एक जापानी रिलीज ट्रेलर भी लॉन्च किया है. सोशल मीडिया पर जापनी रिलीज ट्रेलर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन लिखा, '5 जुलाई को, भारतीय एक्शन एंटरटेनर 'सलार' जापानी दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार'.

सालार 175 मिनट यानी 2 घंटे 55 मिनट के रनटाइम के साथ आती है, जिसमें म्यूजिक रवि बसरूर, सिनेमैटोग्राफी के लिए भुवन गौड़ा, स्टंट के लिए अनबरीव जोड़ी और एडिटिंग उज्वल कुलकर्णी ने की है. सालार: पार्ट 1 दो फिल्म वाली फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details