मुंबई: पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपनी हालिया ब्लॉकबस्टर कल्कि 2898AD की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म राजा साब को लेकर भी काफी चर्चा है. इस ग्रैंड हॉरर एंटरटेनर ने हाल ही में अपने पोस्टर से फैंस को प्रभावित किया है, अब मेकर्स ने एक और नए पोस्टर के साथ मारुति द्वारा निर्देशित राजा साब के टीजर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. मेकर्स ने अनाउंस किया कि फिल्म की मोस्ट अवेटेड झलक 29 जुलाई को सामने आएगी.
मेकर्स ने शेयर खास अंदाज में शेयर किया न्यू पोस्टर
फैन इंडिया झलक टाइटल के साथ प्रभास की राजा साब का टीजर उनके फैंस के लिए एक गिफ्ट की तरह है. मेकर्स ने प्रभास को स्टाइलिश लुक में दिखाते हुए एक नया लुक पोस्टर भी रिलीज किया. पोस्टर में, वह एक मैरून जैकेट और धूप का चश्मा पहने हुए हैं, जो फूलों से सजी एक पुरानी कार की ओर झुके हुए हैं. पोस्टर पर लिखा है कि राजा साब की पहली झलक 29 जुलाई को शाम 5:03 बजे रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद ने किया है, जिसमें थमन एस ने म्यूजिक दिया है. इसमें शामिल प्रोडक्शन कंपनियां पीपल मीडिया फैक्ट्री और जीएसके मीडिया हैं. पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'वारे वारे वारे वारे वचेसादु राजा साब, जिस प्यारे लाडले को हम सभी प्यार करते हैं वह वापस आ रहे हैं, राजा साब कल शाम 5:03 बजे आएंगे.