'कल्कि 2898 एडी' की सफलता के बाद प्रभास कर रहे 'सालार 2' की तैयारी, जानें फिल्म को लेकर नया अपडेट - Prabhas Salaar Shooting - PRABHAS SALAAR SHOOTING
Prabhas Salaar 2: सुपरस्टार प्रभास फिलहाल अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म सालार को लेकर अपडेट सामने आया है. आइए जानते हैं कब शुरू होगी सालार 2 की शूटिंग.
मुंबई:दिसंबर 2023 में प्रभास ने होम्बले फिल्म्स प्रोडक्शन सालार में पहली बार प्रशांत नील के साथ मिलकर काम किया. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 617 करोड़ रूपये कमाये और यह फिल्म दर्शकों को भी बहुत पसंद आई. तब से, सालार के सीक्वल के बारे में कई खबरें आईं. शुरूआत में फिल्म मेकर फिल्म को जून 2024 में फ्लोर पर ले जाने की योजना बना रहे थे. अब हमारे पास प्रभास स्टारर फिल्म को लेकर खास अपडेट है.
20% हो चुकी है सीक्वल की शूटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक सालार 2 की शूटिंग 10 अगस्त को रामोजी फिल्म सिटी में 15 दिन के शेड्यूल के साथ शुरू होगी. सालार की शुटिंग के दौरान प्रशांत नील ने पहले ही प्रभास और पृथ्वीराज के साथ सीक्वल की 20 प्रतिशत शूटिंग कर ली है. रामोजी फिल्म सिटी में एक सेट है और सालार 2 की यात्रा इसी सेट पर एक शेड्यूल के साथ शुरू होती है. जून में शूटिंग की योजना में कुछ महीनों की देरी हुई. फिल्म की शूटिंग अगस्त से 8 महीने की तक की जाएगी. क्योंकि होम्बले का इरादा सालार सीक्वल को 2025 के अंत तक रिलीज करने का है. प्रशांत नील एनटीआर जूनियर के साथ दो फीचर फिल्मों - सालार 2 और ड्रैगन की शूटिंग भी करेंगे.
प्रभास, पृथ्वीराज और होम्बले सालार 2 को लेकर काफी कॉन्फीडेंट हैं उन्हें सीक्वल पर पूरा भरोसा है. जिसमें फिल्म का असली ड्रामा और राजनीति सामने आती है. फिलहाल प्रभास कल्कि 2898 एडी की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. इसके बाद वे सालार 2 और साल के आखिरी में संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित स्पिरिट की शूटिंग शुरू करेंगे.