देहरादून(उत्तराखंड): अयोध्या राम मंदिर में आज भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद राम मंदिर में राम लला विराजमान हो गये हैं. अयोध्या में इस ऐतिहासिक पल के प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल भी साक्षी बने. अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद जुबिन नौटियाल काफी उत्साहित नजर आये. प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल ने कहा अयोध्या में गजब की ऊर्जा है. उन्होंने कहा अयोध्या में भगवान राम के लिए आत्मविश्वास, स्नेह देखने के लिए मिला है
प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल इन दिनों 'मेरी चौखट पे चलके आज चारों धाम आये हैं' गाने को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने ये गाना खास तौर पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए डेडिकेट किया है. देशभर में जुबिन के गाने की धूम है. आज अयोध्या में भी जुबिन का ये गाना गूंजता रहा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे सिंगर जुबिन नौटियाल ने कहा वे खुशनसीब हैं कि वे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बने. उन्होंने बताया वे पहली बार अयोध्या आये हैं. जुबिन ने कहा वे अयोध्या आकर बहुत ही गर्वित महसूस कर रहे हैं.